कांग्रेस पार्टी के लिए Mallikarjun Kharge को नए अध्यक्ष के लिए चुन लिया गया हैं. खड़गे को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मिले 7897 वोट जबकि दूसरी तरफ उनके ओप्पोनेन्ट शशि थरूर को करीब 1000 वोट ही मिले थे. इसमें 416 वोट खारिज कर दिए गए हैं. कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के प्रेजिडेंट मधुसूदन मिस्त्री, ‘मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का निर्वाचित अध्यक्ष घोषित करता हूं.’शशि थरूर से आठ गुना ज्यादा वोट से जीतने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए हैं 24 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ हैं की कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष इस बार गैर गाँधी परिवार के बनें हैं.
खड़गे की जीत पर कांग्रेस के हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कांग्रेस पार्टी के नए Mallikarjun Kharge खड़गे को बधाई देते हुए एक बयान जारी किया; कहते हैं, ‘मेरा मानना है कि हमारी पार्टी का पुनरुद्धार वास्तव में आज शुरू हो गया है.’ वहीं इस बाबत भारत जोड़ो यात्रा कर रहे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोले,’ ‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका पर टिप्पणी नहीं कर सकता, और पार्टी में मेरा रोल क्या होगा वो पार्टी के अध्यक्ष तय करेंगे.
ये भी पड़े – 25 अक्टूबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें भारत में ग्रहण का समय, ऐसे देखें ऑनलाइन लाइव
सिर्फ इतना ही नहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कहा की, ‘कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी है जिसमें इलेक्शन होता है और उसका अपना इलेक्शन कमीशन है.’राहुल ने आगे यह भी कहा कि मैंने कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री के साथ काम किया है. वे स्पष्ट वक्ता हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर कोई कांग्रेस में चुनाव के बारे में पूछता है लेकिन कोई दूसरी पार्टियों के भीतर चुनाव में इंट्रेस्ट क्यों नहीं लेता है. चाहे वो भाजपा हो या फिर दूसरी क्षेत्रीय पार्टियां? इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता सचिन पायलट ने कहा, ‘मैंने Mallikarjun Kharge जी को बधाई दी है. मुझे पूरा भरोसा है कि खड़गे जी का व्यापक अनुभव पार्टी को मिलेगा. भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खड़गे जी जीते हैं, ये लोकतंत्र की जीत है और कांग्रेस पार्टी की जीत है.’
थरूर की टीम ने लगाए धांधली के आरोप
हालांकि शशि थरूर की टीम ने चुनाव में धांधली का आरोप भी लगाया था. अध्यक्ष पद के लिए जारी वोटो की गिनती के बीच शशि थरूर के पोलिंग एजेंट सलमान सोज ने पंजाब, यूपी और तेलंगाना में चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को इस बाबत चिट्ठी भी लिखी है.
थरूर की प्रचार टीम ने पंजाब और तेलंगाना में भी चुनाव के संचालन में ‘गंभीर मुद्दे उठाए थे.
टीम ने कहा, कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के प्रेजिडेंट मधुसूदन मिस्त्री को लिखे पत्र में थरूर के मुख्य चुनाव एजेंट सलमान सोज ने कहा है कि तथ्य ‘हानिकारक’ हैं और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया में ‘विश्वसनीयता और प्रमाणिकता की कमी’ है.सोज ने मिस्त्री को बताया कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ देखा गया है वह ‘आपके कार्यालय’ के अधिकार को खुली चुनौती के साथ-साथ कांग्रेस प्रेजिडेंट और कांग्रेस वर्किंग समिति (सीडब्ल्यूसी) के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के आदेशों की अवमानना है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है
हालांकि कांग्रेस पार्टी के चुनाव के एलान होने से पहले से ही और Mallikarjun Kharge का नाम अध्यक्षपद के लिए नामांकन के बाद से ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी के अगले अध्यक्ष वहीं होंगे. बुधवार को वोटो की गिनती शुरू होने के साथ ही खड़गे समर्थकों ने दफ्तर के बाहर उनके पोस्टर लगाने शुरू कर दिए थे. क्यूंकि उनको पहले से ही उम्मीद थी की इस बार कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को ही चुना जाएगा.
भारत जोड़ो यात्रा कर रहे कांग्रेस पार्टी के फॉर्मर प्रेजिडेंट और कांग्रेस एमपी राहुल गांधी ने यह कहा की अब पार्टी में मेरा रोल क्या होगा वो पार्टी के नए अध्यक्ष यानी मल्लिकार्जुन खड़गे ही तय करेंगे. 24 साल कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष गैर गाँधी परिवार से हैं|