राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पहले युवती से दोस्ती (Haryana-Gurugram) कर शारीरिक संबंध बनाने, मंदिर में शादी करने और फिर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया हैं. कोतवाली थाना पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि करीब सात साल पहले वह गुरुग्राम में नौकरी करती थी। इस दौरान युवती की मुलाकात हरबीर रावत नामक व्यक्ति से हुई।
जबरन बनाए शारीरिक संबंध
आरोपित अक्सर मेट्रो चौक से गुरुग्राम जाने के लिए हरबीर से टैक्सी लिया करती थी। हरबीर ने उसके समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रखा। शादी करने से मना करने पर उसने पीड़िता को धमकी दी। (Haryana-Gurugram) कुछ दिन बाद रात करीब नौ बजे दूसरी टैक्सी में मेट्रो चौक उतरी तो अचानक से हरबीर ने अपनी टैक्सी में जबरदस्ती बिठाकर बीके चौक पार्किंग में लेया गया, जहां उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
ये भी पड़े – जम्मू कश्मीर के बारामूला में पुलिस हिरासत से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फरार, कश्मीर में जारी हुआ अलर्ट|
मंदिर में हुई शादी
शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी हरबीर पीड़िता से हर रोज मिलने लगा और उसने अपनी बातों में फंसा लिया। जिसके बाद आरोपी हरबीर ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। (Haryana-Gurugram) वह उससे शादी करने के वादे करता रहा। जिसके बाद पीड़िता द्वारा हरबीर पर शादी का दबाव बनाए जाने पर 13 अक्टूबर को राहुल कालोनी में स्तिथ मंदिर में दोनों ने शादी कर ली।
शादी के बाद पीड़िता के साथ करता था मारपीट
शादी के बाद आरोपी हरबीर पीड़िता के साथ अक्सर मारपीट करता था। इसके बाद वह पीड़िता को अपने घर गांव बंधवाड़ी ले गया। जहा पीड़िता को हरबीर और उसके परिवार के अन्य लोग उससे परेशान करते थे और उससे दहेज लाने की मांग करते थे|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पहले भी दर्ज हुए है हिंसा के मामले
आपको बता दें कि महिलाओं से मारपीट का यह पहला मामला नहीं हैं इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके है। जहा युवती को उसका पति और ससुरालिए प्रताड़ित करते हैं. ऐसा ही कुछ दिनों पहले भी गुरुग्राम में MDI चौक के नजदीक कार चालक द्वारा एक युवती को सरेआम पीटने का मामला सामने आया था। जहा आरोपी पति अपनी पत्नी को गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। (Haryana-Gurugram) इस मामले में युवती को थोड़ी बहुत चोट भी आई थी, जिसके बाद पीड़ित महिला को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस मामले को सेक्टर-18 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। आपको बता दें कि युवती एक बैंक में कार्यरत बताई जा रही हैं|