रोहतक। आइएमटी एरिया में मंगलवार रात स्पा सेंटर पर हुई छापेमारी में पकड़े गई युवक-युवतियों से पूछताछ के बाद अहम जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार, सोनू नाम के एक व्यक्ति ने यह मकान किराये पर ले रखा था, जिसमें स्पा सेंटर के नाम पर वेश्यावृति कराई जा रही थी।
दिल्ली की पांच युवतियां और दो युवक पकड़े थे रंगेहाथ
मौके पर पकड़ी गई पांचों युवतियां भी दिल्ली की रहने वाली थी। जबकि दोनों युवक स्थानीय है। दिल्ली से रोजाना अलग-अलग युवतियों को बुलाया जाता था, जिसके बाद उनसे वेश्यावृति कराई जाती थी। जिन्हें सुबह होते ही वापस भेज दिया जाता था। दिन के समय मकान को बंद रखा जाता था। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि पिछले कई माह से मकान में यह धंधा चल रहा था। जिससे आसपास के लोग भी परेशान हो चुके हैं। छापेमारी के दौरान संचालक सोनू मौका पाकर वहां से फरार हो गया। जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मकान को सील कर दिया है।
यह था मामला
दरअसल, आइएमटी थाना पुलिस मंगलवार रात अपने एरिया में सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि ओमैक्स सिटी पुल के नजदीक एक मकान में रोजाना लड़कियों को लाकर वेश्यावृति कराई जाती है। इस पर पुलिस ने मकान पर छापेमारी की थी, जिससे वहां भगदड़ मच गई थी। कुछ युवक-युवतियां वहां से भाग निकले। जबकि मौके से पांच युवतियों और दो युवकों को पकड़ लिया गया था। आइएमटी थाना पुलिस ने अपनी तरफ से यह मामला दर्ज किया है। वर्जन छापेमारी के दौरान पांच युवतियां और दो युवक मिले थे। युवतियों को दिल्ली से यहां पर लाया गया था। मकान मालिक को भी बुलाया गया है, जबकि सोनू नाम के जिस व्यक्ति ने मकान किराये पर ले रखा था उसकी तलाश की जा रही है।
—- इंस्पेक्टर कैलाश चंद, थाना प्रभारी आइएमटी।