Mangal Gochar 2023: इस साल कई बड़े ग्रहो की दशा स्तिथि बदलने वाली है. जिसके चलते इस महीने में 4 गोचर कई राशियों पर अपना प्रभाव डालेंगे जिसके चलते उन राशि के लोगों के जीवन में कई बदलाव आएंगे. शुक्रवार यानि 13 जनवरी को मंगल का मेष से निकलकर वृष में प्रवेश करना कई जातकों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा. बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को साहस, ऊर्जा, शौर्य,भूमि आदि का स्वामी माना गया है. हिन्दू धर्म ग्रंथो और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में मंगल की शुभ स्थिति कई राशि के जातकों के जीवन में शुभ संकेत लेकर आती है. वहीं, कुछ लोगों को अपने जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है.
चलिए जानते हैं इस मंगल गोचर का किन राशि वाले लोगो के ऊपर प्रभाव पड़ने वाला है: (Mangal Gochar 2023)
वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस राशि के जातकों के लिए भी ये गोचर शुभ फलदायी रहेगा. इस दौरान धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. अगर व्यापार में विस्तार करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है. वहीं, अगर नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो काम में सफलता मिलेगी. ये समय आर्थिक स्थिति के लिए भी बहुत सकारात्मक परिणाम लाने वाला है. किसी बड़े काम में निवेश कर सकते हैं. करियर में उन्नति के लिए नए सिरे से कार्य करने होंगे.
वृष राशि (Taurus)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल राशि के वृष में गोचर करने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी. इस राशि के जातकों को इस दौरान विशेष लाभ होगा. इस दौरान पिछले काफी समय से जिस काम के लिए मेहनत कर रहे हैं, उन सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. इस अवधि में दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. अगर व्यापार आदि की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है. प्रतियोगी परिक्षाओं के छात्रों को भी सफलता हासिल होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. वहीं, कुछ बातों को लेकर झगड़े हो सकते हैं.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिंह राशि (Leo)
इस राशि के जातकों के लिए मंगल की चाल शुभ समाचार लाने वाली है. कार्यस्थल पर चल रहे विवादों में इजाफा होगा. वहीं, ये गोचर आर्थिक रूप से आपके लिए लाभकारी रहने वाला है. अगर आफ कहीं नए ऑर्डर या टेंडर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो ये समय अनुकूल है. इस दौरान आप लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त कर पाएंगे. नौकरीपेशा लोग संक्रांति के दिन दृढ़ संकल्प से काम करेंगे, तो उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होगी|
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/