Shaheed Bhagat Singh- सिरसा।(सतीश बंसल) प्रदेशभर में नशे के प्रचलन से युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटक कर गलत दिशा में जा रही है। युवा पीढ़ी को पटरी पर लाने व प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव ने जिम्मेदारी उठाई है और इसके लिए उन्होंने बकायदा प्रयास संस्था और शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट का गठन किया। एडीजीपी के दिशा निर्देशन में ही शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर 28 सितंबर को सुबह 6 बजे एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में दूसरी विशाल मैराथन दौड़ (पुरुषों व महिलाओं) का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा व राहुल कामरा ने सोमवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए दी। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर वीरवार की सुबह 6 बजे मैराथन बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा से शुरू होगी और कपास मंडी सिरसा में जाकर संपन्न होगी।
ये भी पड़े-Kalanwali tehsil पर तालेबंदी को लेकर बीकेई ने किया किसानों से जनसंपर्क
उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे कपास मंडी में ही नशामुक्ति कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नशे से प्रभावित लोगों को नि:शुल्क परामर्श व दवा दी जाएगी। मैराथन का शुभारंभ एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव करेंगे, जबकि ज्योत प्रज्जवलित बाबा ब्रह्मदास महाराज, राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी बिंदू दीदी, स्वामी निरजानंद महाराज करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सिंगर कुलविंदर बिल्ला, अंजलि, विनोद छिम्पा, विनू गौड़, श्रीकांत केज भी आ रहे हैं। इसी प्रकार नशामुक्ति शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर सेवादार बाबा लाडी शाह दरबार टीटूखेड़ा, विशिष्ट अतिथि जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता व एसपी सिरसा विक्रांत भूषण होंगे। (Shaheed Bhagat Singh)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि पुरुषों की मैराथन में प्रथम विजेता को 31 हजार रुपए, द्वितीय को 21 हजार, तृतीय को 11 हजार और चौथे स्थान से 103 स्थान पर रहने वाले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट दी जाएगी। वहीं महिलाओं में प्रथम विजेता को 11 हजार रुपएए द्वितीय को 5100 रुपए और तृतीय स्थान पर रहने वाली प्रतिभागी को 3100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि चौथे स्थान से 103 स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को भी टी-शर्ट दी जाएगी। मैराथन में भाग लेने वाले 50 साल से अधिक के महिला व पुरुषों को भी प्रथम पुरस्कार के तौर पर 5100 रुपए की राशि, ट्रॉफी व पहले 100 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। मैराथन दौड़ में रजिस्ट्रेशन के लिए 8803230007 नंबर भी जारी किया गया है। रजिस्ट्रेशन बिल्कुल नि:शुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई है और जो लोग नशा छोडऩा चाहते हैं वह इस कार्यक्रम में जरूर पहुंचें।