सिरसा। (सतीश बंसल) एक कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. (Master Chef in India) सिरसा शहर के बरनाला रोड निवासी गुरकिरत सिंह ग्रोवर ने बखूबी चरितार्थ किया है। गुरकिरत ग्रोवर ने सोनी टीवी पर प्रसारित मास्टर चेफ इन इंडिया के टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल होकर न केवल सिरसा, बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल होने पर प्रमोशन के लिए सिरसा पहुंचे गुरकिरत ग्रोवर का बरनाला रोड स्थित बाबा भूमणशाह चौक पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया।
ये भी पड़े – Sirsa: मेवात भारत का हिस्सा है, किसी के बाप की जागीर नहीं: सुरेंद्र पूनिया
बरनाला रोड पर परिजनों व शहरवासियों के स्वागत से गदगद गुरकीरत ने बताया कि उसने कभी सोचा नहीं था कि वह इस मुकाम तक पहुंच जाएगा। लॉ करने के बाद उसके परिजनों का सपना था कि वह कोर्ट में पे्रक्टिस करे, लेकिन उसके मन में कुछ और ही चल रहा था। शुरू में थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन हौंसला बुलंद था। उसे पूरा विश्वास था कि वह इसे बखूबी कर सकता है।
गुरकिरत ने बताया कि प्रोफेशन कोई भी हो, जरूरी नहीं है कि उसे महिला पुरुष पर निर्भर किया जाए। अगर मन में कुछ कर गुजरने का इरादा हो और मन में दृढ़ संकल्प हो तो किसी भी मंजिल को आसानी से पाया जा सकता है। वहीं बेटे की खुशी से गदगद पिता अनमोल ग्रोवर, (Master Chef in India) माता बलजीत कौर व बहन गुरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें गुरकिरत की हिम्मत पर विश्वास था। शुरू में उन्हें उसका यह कदम थोड़ा अटपटा लगा, लेकिन उसके दृढ़ हौंसले को देखकर परिवार के लोगों ने उसकी इस मुकाम तक जाने में पूरी मदद की, जिसकी बदौलत वह सफलता के इस पायदान को छू पाया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
परिजनों ने बेटे की सफलता पर संदेश दिया कि कोई भी अभिभावक उनका बेटा या बेटी जिस भी फील्ड में जाना चाहें, उन्हें उनके लक्ष्य की ओर जाने दें, ताकि वो अपने साथ-साथ परिवार का भविष्य भी संवार सके। इस मौके पर गुरकिरत के दोस्त अजय आर्य ने कहा कि उन्हें अपने दोस्त की मेहनत पर पूरा भरोसा था। समय-समय पर उसकी हौंसलाफजाई की, जिसका परिणाम हमारे सामने है। (Master Chef in India) इसके बाद बार एसोसिएशन की ओर से भी गुरकिरत ग्रोवर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान गणेश सेठी व जिला सचिव डा. सौरभ नागपाल सहित काफी संख्या में बार एसोसिएशन के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।