सेवा भारती कार्यालय, नजदीक मोहंता गार्डन एवं आर्य स्कूल में स्थित माता सुशीला देवी (Sushila Devi) फिजियोथेरेपी केंद्र (प्रथम महिला उड़ीसा) का विधिवत् रूप से फिर से प्रारम्भ कर दिया गया है। यह केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक व शाम को 2.30 बजे 5.30 तक खुला रहेगा।
ये भी पड़े– होनहार बेटी दीपिका को खंड शिक्षा (Education) अधिकारी ने किया सम्मानित, गांव में निकाली सम्मान रैली
इस मौके पर सी बी कौशिक जिला अध्यक्ष, कुलभूषण बंसल नगर अध्यक्ष, धर्मपाल सोमानी कोषाध्यक्ष सेवा भारती सिरसा, मैना देवी फिजियोथेरेपी डा. एवं डॉक्टर सहायक व अन्य पड़ोसी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष सीबी काशिक ने बताया कि केंद्र में उपचार के लिए आने वाले लोगों के लिए 40 रुपए ओपीडी सहित शुल्क रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के खुलने से आसपास के लोगों को सस्ता व सुलभ उपचार मिल सकेगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे केंद्र पर आकर अपना उपचार करवाएं। (Sushila Devi)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?