श्री ब्राह्मण सभा (Brahmin Sabha) सिरसा के प्रधान प्रो. दयानंद शर्मा के निर्देशानुसार आगामी 12 मई के बाद सभा की चुनाव प्रक्रिया के तहत आरंभ किए जाने वाले सदस्यता अभियान के प्रमुख पंडित विजय जोशी ने कहा कि उन्हें सौंपे गए दायित्व को पूरी शिद्दत से निभाया जाएगा। पंडित विजय जोशी ने बताया कि श्री ब्राह्मण सभा के विस्तार के साथ-साथ सभा की पहले से भी अधिक मजबूती के लिए ब्राह्मण समाज को सभा से जोड़ा जाएगा।
ये भी पड़े– पुण्यतिथी पर लगाया गया मासिक भण्डारा (Bhandara)
उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान ही ब्राह्मण समाज के लोगों को सभा की ओर से अब तक किए गए समाज के प्रति सामाजिक, आध्यात्मिक कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भगवान परशराम सभी के आराध्य हैं और उनकी जयंती हर्षोल्लास व पूरी श्रद्धा से मनाई जाएगी। पंडित विजय जोशी ने बताया कि वे श्री ब्राह्मण सभा (Brahmin Sabha) व व्यक्तिगत स्तर पर भी आमजन से 10 मई को भगवान श्री परशुराम चौक पर माल्यार्पण कार्यक्रम व 12 मई को श्री ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित होने वाले मिलन समारोह के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?