सिरसा।(सतीश बंसल) मानवाधिकार परिषर हरियाणा की ओर से श्री जीवन सिंह जैन पार्क में महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) की जयंती के उपलक्ष्य में चलाए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बेटा बचाओ अभियान का संदेश भी दिया गया। अभियान का नेतृत्व संस्था के संस्थापक तरूण भाटी व बाबा सरसाई नाथ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रविंद्र सैनी ने किया। दर्जनों युवाओं ने सर्वप्रथम पार्क परिसर में सफाई अभियान चलाकर कचरा एकत्रित किया। तरूण भाटी ने उपस्थित युवाओं को बेटा बचाओ अभियान के बारे में भी जागरूक किया। इस दौरान पार्क में शराब की बोतलें व गंदगी मिली, जिन्हें संस्था सदस्यों ने एकत्रित कर आग के हवाले किया।
ये भी पड़े-पेयजल किल्लत से जूझ रहे किसानों के धरने पर पहुंचे AAP leaders
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) ने अपने समय में देखा था। प्रधान मंत्री ने उनकी जयंती पर इस सपने को साकार रूप देने की पहल करते हुए स्वच्छ भारत के संदेश को पूरे भारत और पूरी दुनिया में फैला दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के महत्व को समझते हुए प्रत्येक नागरिक को स्वयं से ही शुरूआत करने का आह्वान किया, क्योंकि जब हम स्वस्थ होंगे तो ही दूसरों को स्वच्छता का संदेश दे पाएंगे। संस्था पदाधिकारियों ने आसपास के लोगों से भी आह्वान किया कि वे पार्क में आने जाने वाले युवाओं पर नजर रखें। इस अवसर पर प्रणव कुमार, संदीप कुमार, अनिल कुमार, प्रवीण कपूर, डा. सुरेंद्र हांडा सहित पार्क में घूमने वाले लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?