पंचकूला, 26 मई- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (Service Authority) द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सकेतड़ी में सूक्ष्म कानूनी सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 565 लोगों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती समप्रीत कौर ने बताया कि शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला व सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुपता के आदेशानुसार तथा मार्गदश्रन में इस शिविर में इस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंनें बताया कि इस शिविर में समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आयूष विभाग तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संबंधित अधिकारियों ने अपने विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (Service Authority) के पैनल अधिवक्ता प्रदीप कुमार एवं ओम प्रकाश शर्मा ने उपस्थित लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण के हैल्पलाईन नंबर 0172-2585566 पर निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 1800-180-2057 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों की पैंशन से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया।
इस अवसर पर लोगों तथा विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच भी की गई, जिसमें हिमोग्लोबिन, टी.बी तथा एच.आई.वी. टैस्ट शामिल हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी विभागों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।