राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए यह जानकारी दी कि आज सुबह (Tripura-Dharmanagar) त्रिपुरा के धर्मनगर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए| उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह त्रिपुरा के धर्मनगर में सुबह सात बजकर 37 मिनट पर 10 KM की गहराई में भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 दर्ज की गई। उन्होंने यह भी बताया कि यह भूकंप त्रिपुरा के धर्मनगर से 41 KM दूर आया।
ये भी पड़े – Ropar : IET भद्दल टेक्निकल कैंपस में बैसाखी का त्योहार बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया|
NCS ने ट्वीट कर दी सूचना
NCS ने ट्वीट कर कहा, “भूकंप की तीव्रता 15-04-2023 को 3.4, रही, यह 07:37:46 IST पर आया, अक्षांश: 24.53 और लंबी: 92.53, गहराई: 10 किमी, स्थान: धर्मनगर, (Tripura-Dharmanagar) त्रिपुरा के 41km ENE।” वहीं, इससे पहले 12 अप्रैल को बिहार के अररिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
बिहार के अररिया में भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अररिया में भूकंप के झटके सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी। (Tripura-Dharmanagar) भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
बिहार के अलावा 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। (Tripura-Dharmanagar) रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी। NCS ने कहा कि भूकंप बुधवार को सुबह 5:35 बजे आया था। वहीं, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि, गनीमत रही की भूकंप के चलते किसी को कोई हानि नहीं हुई|