मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल(petrol) पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्ससाइज ड्यूटी घटाई है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल(petrol) की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।’
वहीं, घरेलू गैस के संबंध में उन्होंने कहा, ” साथ ही इस वर्ष हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹ 200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे. इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा.”
विपक्ष लगातार कर रहा था हमले
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इन राहतों का एलान ऐसे वक्त में किया गया है जब विपक्ष की ओर से सरकार पर लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर हमले किए जा रहे थे। कांग्रेस बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के लिए लगातार सरकार को घेर रही थी।
कीमतों के बढ़ने की जताई जा रही थी आशंकाएं
गौर करने वाली बात यह भी है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये एलान ऐसे समय किए हैं जब तमाम मीडिया रिपोर्टों में तेल कंपनियों को भारी घाटा होने के चलते डीजल पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने की आशंकाएं जताई जा रही थी।
An impressive share! I’ve just forwarded this onto a coworker who has been doing a little homework on this. And he actually ordered me dinner simply because I discovered it for him… lol. So let me reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanks for spending the time to discuss this matter here on your web page.