मेरठ। ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो के करीबी डिपिन सूरी की सवा करोड़ की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है। कोर्ट के आदेश पर एएसपी विवेक यादव ने तीन थानों की पुलिस के साथ सुपरटेक पामग्रीन स्थित सवा करोड़ कीमत के फ्लैट 1001 ए को सील कर दिया। नोटिस लगने के बाद ही डिपिन के परिवार ने फ्लैट से अपना कीमती सामान निकाल लिया था। जब्तीकरण के समय डिपिन की पत्नी, मां और बड़े भाई भी मौजूद रहे।
फ्लैट सील लगाकर सुरक्षा गार्डों की निगरानी में दिया
टीपीनगर के पंजाबीपुरा निवासी बद्दो के सहयोगी और उसकी फरारी में अहम भूमिका निभाने वाले डिपिन सूरी पर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत बड़ी कार्रवाई की है। सुपरटेक पामग्रीन स्थित डिपिन सूरी के फ्लैट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। फ्लैट पर सील लगाकर वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों की निगरानी में दे दिया है। समय-समय पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर फ्लैट की निगरानी करती रहेगी।
पुलिस ने स्वजन को मौके से हटाया
जब्तीकरण की कार्रवाई के समय डिपिन सूरी की मां सुमन सूरी, पत्नी नेहा सूरी और भाई विनीत सूरी भी मौजूद थे। उन्होंने जब्तीकरण की कार्रवाई का विरोध किया। सुमन सूरी ने कहा कि इस फ्लैट में डिपिन सूरी का हिस्सा नहीं है। पुलिस ने इन सभी को मौके से हटा दिया। करीब 20 मिनट में पुलिस जब्तीकरण की कार्रवाई करने के बाद वापस लौट गई। इसके बाद सुमन सूरी सुपरटेक के अन्य फ्लैट में सामान के साथ शिफ्ट हो गई हैं, जबकि गैंगस्टर में जमानत के बाद डिपिन सूरी पत्नी और बच्चों के साथ देहरादून शिफ्ट हो गया है।
इनका कहना है…
हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी पर भी काम चल रहा है। उसकी फरारी में अहम भूमिका निभाने वाले गैंगस्टर के आरोपित डिपिन सूरी और पपीत बढ़ला की संपत्ति जब्त करने का कार्य शुरू कर दिया है। डिपिन की सवा करोड़ की संपत्ति जब्त हो चुकी है। पतीत की संपत्ति का भी पता लगा लिया है। उसकी जब्तीकरण का कार्य भी जल्द किया जाएगा।
-रोहित सजवाण, एसएसपी।