द सिरसा स्कूल में मातृ दिवस (Mother’s Day) पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ मनाया गया। बच्चों ने आज का दिन मां को समर्पित करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपना निश्छल प्रेम मां के प्रति समर्पित किया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका व प्राचार्या मनीषा गोदारा ने उपस्थित होकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती को नमन कर की गई। इसके बाद बच्चों ने कविता गायन, गीत-संगीत, मां पर आधारित सुन्दर तथा नेत्र सजल कर देने वाली नाटिका, मनभावन नृत्य प्रस्तुत कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
ये भी पड़े– मतदाता जागरुकता (Awareness) अभियान में तेजी लाए अधिकारी : आर के सिंह
बच्चों ने ममतामयी, सुहृदयी विद्यालय की प्राचार्या को प्रेम स्वरूप कार्ड देकर अपना स्नेह उनके प्रति प्रकट किया। कक्षा छठीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्रियात्मक गतिविधि रखी गई थी, जिसमें बच्चों ने मातृ-दिवस विषय पर आधारित कार्ड बनाए। कारगिल युद्ध में अपनी भूमिका निभाने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेन्द्र यादव ने विद्यालय में आकर बच्चों तथा स्टाफ के साथ अपने अनुभव सांझा किए तथा देश के प्रति बच्चों को उनके कर्तव्य से अवगत करवाया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विद्यालय की प्राचार्या मनीषा गोदारा ने उपस्थित महानुभाव का विद्यालय की ओर से स्वागत किया तथा विद्यालय में उपस्थित होने पर उनका आभार व्यक्त किया। बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि मां किसी एक विशेष दिन की हकदार नहीं है, अपितु जीवन का हर क्षण उसको समर्पित होना चाहिए। मातृ-दिवस के दिन हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि जीवन में हर दिन हम उनका आदर व सम्मान करेंगे। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। (Mother’s Day)