पंचकूला, 30 अक्तूबर 2023: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 के विवेकानंद क्लब द्वारा हेल्दी एंड हैप्पी लाइफ विषय पर एक मोटिवेशनल लेक्चर (Motivational lecture ) का आयोजन करवाया गया। ब्रह्माकुमारी केंद्र सेक्टर 12 से ब्रह्माकुमारी अनीता ने इस अवसर पर मोटिवेशनल लेक्चर दिया।महाविद्यालय की प्राचार्य बबिता वर्मा ने ब्रह्माकुमारी अनीता का स्वागत किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मुख्य वक्ता बी के अनीता ने विद्यार्थिओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने आभामंडल का स्वयं निर्माण करते हैं। यह इंसान पर ही निर्भर करता है कि उसे सकारात्मकता और नकारात्मकता में से किसे चुनना है। ने कहा कि हमें छोटी-छोटी नाराज़गियों और निराशाओं को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा। ब्रह्माकुमारी ने कहा कि सच्ची प्रसन्नता के लिए हमें अपने शरीर और मन की गुलामी को त्यागना होगा।(Motivational lecture )
इसी दौरान उन्होंने विद्यार्थियों में तनावमुक्त जीवन से संबंधित पुस्तकों का आवंटन भी किया।इसी दौरान सत्र के अंत में उन्होंने मेडिटेशन का भी आयोजन किया।मंच संचालन डॉ ज्योत्सना कौशिक ने किया। कॉलेज के स्टाफ वीना, कुसुम और रेखा सहित 88 विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान में भाग लिया।