MS Dhoni Birthday : लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इनका जन्म 7 जुलाई 1981 में आज ही के दिन झारखण्ड के रांची में हुआ था. आज MS धोनी अपना 42 वां जन्मदिन मना रहे हैं. MS धोनी 2007 से 2017 तक सीमित ओवरों के प्रारूप में और 2008 से 2014 तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे।
क्रिकेट जगत में उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं. कमाई के मामले में एम एस धोनी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में की जारी है. फिलहाल, वे आईपीएल मैच खेलकर जहां अपने बल्लों से रनों की बौछार करते नजर आते हैं, तो बिजनेस की पिच पर भी वे धमाल मचा रहे हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी माही करोड़ों कमाते हैं|
IPL से करोड़ों की कमाई
सबसे पहले बात कर लेते हैं क्रिकेट की, जिसने एम एस धोनी की लोकप्रियत में सबसे ज्यादा को सबसे ज्यादा योगदान किया है. क्रिकेट की पिच के साथ ही बिजनेस सेक्टर में भी उनकी खासी धमक है. बल्ले से रन और पैसे बरसने के साथ ही उनकी कंपनियों और उनके निवेश से भी उन्हें ताबड़तोड़ कमाई होती है. (MS Dhoni Birthday) धोनी आईपीएल टीम (IPL Team) सीएसके (CSK) के कप्तान के तौर पर 12 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. बीते 16 आईपीएल सीजन में उन्होंने सिर्फ क्रिकेट के जरिए ही करीब 178 करोड़ रुपये कमाए हैं. हालांकि, आज MS धोनी काफी अच्छी ज़िन्दगी व्यतीत कर रहे हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हालांकि, जैसी हम जानते ही हैं MS धोनी की लाइफ के ऊपर भी एक मूवी बनाई थी. फिल्म 2016 में आई थी ‘MS Dhoni : The Untold Story’. इस फिल्म में धोनी की भूमिका स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत ने निभाई थी, इस फिल्म में सुशांत के साथ कियारा अडवाणी और दिशा पटानी ने मुख्य भूमकिए निभाई थी. (MS Dhoni Birthday) ये फिल्म धोनी की रियल लाइफ पर आधारित हैं|