Mysterious Body Found in Asaram Ashram : नाबालिक से बलात्कार के आरोप में आजीवन कारावास झेल रहे है। बापू आसाराम के समर्थक की संख्या करोड़ों में भी थी। आसाराम की सच्चाई बाहर आने के बाद भी आसाराम के अनुयायी की संख्या आज भी लाखों में है। वही उत्तर प्रदेश के जिले गोंडा में आसाराम बापू के आश्रम में चार दिन लापता एक लड़की का शव गाड़ी में पड़ा हुआ मिला है। जिस के बाद हड़कंप मच गया है।
गाड़ी में पड़ा मिला लड़की का शव…….
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित आसाराम बापू के आश्रम में कई दिनों से खड़ी एक गाड़ी में एक लड़की का शव मिला है। जिस के बाद आस- पास हड़कप मच गया जब इस बात कि जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए फ़ौरन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया हैं। गोंडा पुलिस ने इस मामले की शुरुवाती जांच शुरू कर दी हैं।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
आश्रम और कार दोनों सील…..
पुलिस ने आश्रम (Mysterious Body Found in Asaram Ashram) और कार दोनों सील कर करते हुए अपने कब्ज़े में ले लिया है और पुलिस अपनी शुरुआती जांच में जुट गई है। इस घटना को लेकर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि यह है मामला शव छुपाने का है। आश्रम में गाड़ी काफी दिन खड़ी हुई थी जिस गाड़ी में चार दिन से लापता लड़की मिली है। आश्रम के चौकीदार का शक हुआ तो उस ने जब गाड़ी खोली तो वो हका- बका रह गया। चौकीदार ने उस के बाद इस पूरी घटना कि जानकारी पुलिस को दी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव …..
इस घटना के बाद शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि आश्रम में खड़ी गाड़ी को जब वहां के चौकीदार ने खोली तो वह बदबू से भर गई थी क्योंकि उस मे चार दिन शव पड़ा हुआ था। जिस के बाद इस बात की जानकारी चौकीदार ने पुलिस को दी जिस के बाद मौके पर पुलिस ने शव को जांच के लिए भेज दिया है ।
यह पढ़ें – Tara Sutaria (तारा सुतारिया) ने अपनी तस्वीरों से लूटी महफ़िल, जाने कहा मना रही है छुट्टियां…