लखनऊ। लखनऊ में खुले लुलु माल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद से विवाद गहराता जा रहा है। वहीं, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से लुलु माल की सुरक्षा व्यवास्था बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इलाके की ड्रोन से निगरानी करने का आदेश दिया गया है। इस बवाल के बीच सुशांत गोल्फ सिटी के थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह को हटा दिया गया है। उनकी जगह गोसाईगंज इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी को सुशांत गोल्फ सिटी थाने का प्राभारी निरीक्षक बनाया गया है।
बता दें लुलु माल में नमाज और हनुमान चालीसा पढ़ने जाने को लेकर चल रहे विवाद के मामले में उपायुक्त दक्षिणी गोपाल चौधरी को शनिवार देर रात हटा दिया गया। उन्हें अपराध शाखा में भेज दिया गया। वहीं, उपायुक्त ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य को उपायुक्त दक्षिणी बनाया गया है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अजय प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया।
इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलैंद्र गिरी को सुशांत गोल्फ सिटी थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। माना जा रहा है कि बढ़ते विवाद को कंट्रोल न कर पाने चलते उपायुक्त और इंस्पेक्टर पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने यह कार्रवाई की है। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त अपराध पीके तिवारी को उपायुक्त महिला अपराध एवं सुरक्षा बनाया बनाया गया है। वहीं, उपायुक्त महिला अपराध एवं सुरक्षा रहे राहुल राज को पुलिस उपायुक्त यातायात बनाया गया है। इसके अलावा मध्य जोन में तैनात इंस्पेक्टर विनय सिंह को थाना प्रभारी गोसाईगंज का चार्ज दिया गया है।
बीते, बुधवार को लुलु माल में नमाज पढ़ते हुए कुछ लोगों का वीडियो वायरल हुआ था। इसका हिंदू संगठनों ने विरोध किया था। मामले में नमाज पढ़ने वाले 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद शुक्रवार शाम हिंदू संगठन के तीन लोग हनुमान चालीसा और एक मुस्लिम युवक नमाज पढ़ने पहुंचा था। चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था शनिवार दोपहर कई हिंदू संगठनों के लोग हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंचे थे। दो युवकों ने हनुमान चालीसा का माल में पाठ भी किया था। जिसके बाद पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया। इसका भी वीडियो वायरल हुआ एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि माल में किसी भी प्रकार की धार्मिक प्रार्थना को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जो भी यहां पहुंचकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।