दिल्ली में ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब तक की (LSD Drug) सबसे बड़ी ड्रग की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, एनसीबी ने आज यानी मंगलवार (6 जून) को छापेमारी कर हजारों करोड़ की नशीली दवा लीसर्जिक एसिड डाईएथिलेमाइड (LSD) बरामद की है।
ये भी पड़े – मणिपुर में फिर देखने को मिली हिंसा, उग्रवादियों के साथ हिंसक मुठभेड़ में BSF का एक जवान शहीद, 2 घायल|
यह पिछले 2 दशकों में सबसे बड़ी जब्ती
इस एक्शन के बाद NCB ने देशभर में फैले ड्रग सिंडीकेट का खुलासा किया है। इस संबंध में एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि हमने दो मामलों में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और 15,000 एलएसडी ड्रग की जब्ती की है, जो व्यावसायिक मात्रा का 2.5 गुना है। इसकी व्यावसायिक मात्रा .1 ग्राम है। यह एक सिंथेटिक दवा है और बहुत खतरनाक है। यह पिछले 2 दशकों में सबसे बड़ी जब्ती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि ये एक बड़ा नेटवर्क था जिसके तार पोलैंड, नीदरलैंड, USA से होते हुए भारत के विभिन्न राज्य जैसे दिल्ली-NCR, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, (LSD Drug) उत्तर प्रदेश आदि में फैले हुए थे। इसमें अधिकतर लोग शिक्षित युवक हैं और उपभोक्ता युवा वर्ग के छात्र हैं। हालांकि, NCB द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं|