हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह साहब के दिशा निर्देशों व पुलिस अधीक्षक नीतिका गहलोत, पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के आदेशानुसार प्रदेशभर में नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में फतेहाबाद में 12 जून से 26 जून तक चलने वाला नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के दौरान स. उप नि. सुर्यकान्त व एच सी महेश कुमार युनिट फतेहाबाद द्वारा नशे के दुष्परिणामों के बारे आईटीआई कॉलेज भोडियाखेडा जिला फतेहाबाद मे छात्रों व स्टाफ को नशे के दुष्प्रभावो मे अवगत कराया कि हरियाणा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन हो चुका है।
ये भी पड़े– Police टीमों ने विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर आम जन को नशे के खिलाफ जागरूक किया* ।
इस ब्यूरो का एकमात्र उद्देश्य हरियाणा को नशा मुक्त करना है। इसके लिए ब्यूरो और हरियाणा पुलिस नशे की तस्करी में संलिप्त अपराधियों को प्रतिदिन सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रही है। इतना ही नहीं नशे में ग्रस्त हो चुके लोगों का निशुल्क उपचार कराया जाता है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं। सूर्यकान्त ने विस्तार पूर्वक नशे के बारे लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता कि उसकी संतान किसी भी प्रकार का नशा करे लेकिन नशे के तस्कर युवाओं को नशे का आदि बना रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह ऐसे दुष्ट लोगों की गुप्त सूचनाएं 90508-91508 पर देकर पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने कहा गुप्त सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रहेगा। (NCB)