नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में छापेमारी की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ये छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) मामले में की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल, नेल्लोर, कडपा, गुंटूर और तेलंगाना के निजामाबाद में छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी शादुल्ला नाम के शख्स के आवास की तलाशी ले रही है, जो इस मामले का मुख्य आरोपी है।
NIA की छापेमारी जारी
दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार सुबह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में पीएफआई मामले में छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पीएफआई मामले के मुख्य आरोपी शादुल्ला नाम के शख्स के आवास की तलाशी ले रही है।
पिछले दिनों बिहार में मारा था छापा
पटना के फुलवारी शरीफ माड्यूल मामले की जांच को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने बिहार में कई जगह छापा मारा था। ये छापेमारी पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) की आड़ में देशविरोधी गतिविधियों के संचालन और भारत को 2047 तक इस्लामिक स्टेट बनाने के षड्यंत्र मामले में की गई थी।
क्या है पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया?
बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एक इस्लामिक संगठन है। ये संगठन अपने को पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है। संगठन की स्थापना 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के उत्तराधिकारी के रूप में हुई थी। संगठन की जड़े केरल के कालीकट में हैं।