सिरसा। (सतीश बंसल) उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला (People Problems) के सभी विभागाध्यक्षों को प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 11 से दोपहर एक बजे तक आमजन सुनवाई के संबंध में आदेश दिए जा चुके हैं। इस दौरान अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजन की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जब अधिकारी प्रतिदिन 2 घंटे लोगों की अपने कार्यालयों में समस्याएं सुनेंगे तो निश्चित रूप से उनके विभाग से संबंधित अधिकतर समस्याएं आसानी से हल होनी संभव होंगी।
ये भी पड़े – रबी फसलों की विशेष गिरदावरी एक सप्ताह के अंदर होगी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी प्रतिदिन लोगों की समस्याएं सुन उनका समाधान सुनिश्चित करते हैं। अधिकारी अपने स्तर पर समस्याओं का निपटान करेंगे तो निश्चित रूप से उनके पास भी कम समस्याएं आएंगी। संबंधित विभाग के अधिकारी के अवकाश पर रहने या कोर्ट व (People Problems) अन्य सरकारी कार्य के लिए बाहर जाने की स्थिति में अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारी या लिंक अधिकारी की इस अवधि में जनसुनवाई के लिए ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, ताकि जनता को कोई परेशानी न हो।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का समाधान अपने स्तर पर करें तथा आमजन की सुनवाई में कोई कोताही न बरती जाए। (People Problems) उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के अपना कार्यस्थल भी न छोड़े और अवकाश व कार्यस्थल छोडऩे से पूर्व इसकी अनुमति अवश्य लें।