इनेलो (INLD) के शहरी जिलाध्यक्ष गंगाराम बजाज के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जेेजे कॉलोनी व अन्य समीपस्थ इलाकों में इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट के समर्थन में डोर टू डोर अभियान चलाकर वोटों की अपील की। इस दौरान गंगाराम बजाज व अन्य पदाधिकारियों ने आमजन से कहा कि इनेलो किसान, कमेरे व दलितों के उत्थान की पार्टी है। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने अपने अपने शासनकाल में उपरोक्त वर्गों के अलावा सभी समुदायों के कल्याण की योजनाएं बनाकर उन्हें अमलीजामा पहनाया जिससे इन वर्गों की आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार हुआ है।
ये भी पड़े– पूरी सक्रियता से चलाया जाएगा श्री ब्राह्मण सभा (Brahmin Sabha) का सदस्यता अभियान: पं. विजय जोशी
उन्होंने कहा कि इनेलो ने सिरसा संसदीय क्षेत्र से एक शिक्षित व सूझवान प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है जो यहां से विजयी होने के बाद लोकसभा में सिरसा के विकास के लिए अपनी आवाज बुलंद करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों से जहां आमजन में उनके प्रति भारी नाराजगी है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में भी आपसी फूट के चलते सिरसावासियों ने इनेलो को ही अपना समर्थन देने का मन बना लिया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसी वजह से इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट सिरसा से रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे। इस जनसंपर्क अभियान में गंगाराम बजाज के अलावा प्रदीप मेहता एडवोकेट, गुरदयाल मेहता, कृष्ण मेहता, मुख्तयार सिंह, इनेलो (INLD) जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, प्रगट सिंह, विजय, मोहित शर्मा, साहबराम, जोगेंद्र कंबोज, बनवारी भाट, जयप्रकाश दादरी, श्याम बामनिया सहित अन्यपार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।