Haryana Rape News : हरियाणा में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है| लूट, मर्डर और रेप की वारदातें आयेदिन सामने आ रही हैं| जिसमें अगर रेप (Rape) की वारदातों की बात करें तो यह संख्या बहुत ज्यादा है| अब यही ताजा मामला ले लीजिये कि कैसे एक लड़की की आबरू को जबरन नोचा गया है| दरअसल, यह घिनौना मामला प्रदेश के जींद जिले (Jind District) का है| जहां एक लड़की के साथ गैंगरेप किया गया है| हालांकि, गनीमत की बात इतनी है कि लड़की सुरक्षित है और अब अपने घर पर है| वहीं परिजन द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है| जहां पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
मामा के यहां रह रही थी लड़की….
मिली जानकारी के अनुसार, लड़की की उम्र अभी 18 साल के करीब है और वह अपने मामा के पास रह रही थी| बताया जाता है कि पास का ही रहने वाला अंकित नाम का एक युवक अपने एक दोस्त के साथ लड़की को ले गया और ले जाकर उसका गैंगरेप किया| इधर, लड़की किसी तरह से दरिंदों के चंगुल से बचकर निकली और सीधा घर आकर मामा को मामले की जानकारी दी| जिसके बाद मामा ने तत्काल पुलिस में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई|
हाल ही में पलवल से आई थी गैंगरेप की घटना….Haryana Rape News
बतादें कि, हाल ही में पलवल जिले (Palwal District) में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी| महिला की पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और उसकी पत्नी एक निजी कंपनी में काम करते हैं| एक दिन उसके पास ठेकेदार का फोन आया कि वह अपनी पत्नी को घर भेज दे, उसके बच्चे की तबीयत खराब है| जब पत्नी ठेकेदार के यहां गई तो उसका वहां ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेप किया|
हाल ही में एक टीचर ने दिखाई थी छात्रा को पोर्न वीडियो…
ध्यान रहे कि हाल ही में एक शर्मनाक मामला हरियाणा के जींद जिले (Jind District) से सामने आया था| जहां एक टीचर पर यह आरोप लगा था है कि उसने एक छात्रा को जबरन पॉर्न वीडियो दिखाई है| छात्रा टीचर के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाती थी| जहां जब एक दिन वह ट्यूशन पढ़ने गई तो इस बीच टीचर उसे गंदी-गंदी अश्लील वीडियो यानि पोर्न वीडियो दिखाने लगा| वहीं, जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो टीचर ने जबरदस्ती पोर्न वीडियो दिखाई| नहीं देखने पर उसे धमकी दी| खैर जैसे-तैसे इस गंदी सोच वाले टीचर के यहां से छात्रा का निकलना हुआ और इसके बाद वह सीधे घर पहुंची और घर वालों को सारी बात बताई| जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई|