डबवाली 31 अक्तूबर(सतीश बंसल इंसां )आज राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) पर जिला पुलिस डबवाली कार्यालय, डबवाली में पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। प्रभारी सुरक्षा शाखा निरीक्षक श्री भगवान सिंह ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई कि, मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता , अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।
मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हू जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका । मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।प्रभारी सुरक्षा शाखा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। हर वर्ष आज का दिन पूरे भारतवर्ष में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया। (National Unity Day)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सरदार पटेल ने भारतीय संघ के साथ 562 स्वतंत्र रियासतों को एकीकृत करके भारत को एकजुट और स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज हम सब सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के विचार और भावनाओं से प्रेरित होकर अपने अंदर देश भक्ति का जज्बा पैदा करे । देश ही सर्वोपरि है ।इसके साथ ही पुलिस जिला डबवाली के सभी पुलिस थाना/चौकी और पुलिस लाइन में सभी पुलिस कर्मचारियों ने देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली ।
ये भी पड़े-जिला में इस वर्ष 31 मेडिकल स्टोर (Medical Stores) सील गए किए