चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने अपने Oppo Find X6 में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से Oppo Find X6 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट और Find X6 को दो स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन को तीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। चीन में लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स में Hasselblad ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा यूनिट है। कंपनी के Find X6 की कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 4,499 युआन (लगभग 54,100 रुपये) और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 4,999 युआन (लगभग 60,100 रुपये) है। इसे गोल्ड, ग्रीन और ब्लैक तीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन Oppo Find X6 Pro को 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकता है और इनकी कीमत 5,499 युआन (करीब 72,200 रुपये) है। , 6,499 क्रमशः। युआन (करीब 78,200 रुपये) और 6,999 युआन (करीब 84,200 रुपये)। यह स्मार्टफोन ब्राउन, ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
Oppo Find X6 और Oppo Find X6 प्रो के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम सपोर्ट के साथ ओप्पो फाइंड एक्स6 में 2,772 x 1,240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.74 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले और 1,400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसके प्रो मॉडल में 6.82 इंच का OLED और 3,168 x 1,440 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन है। ये दोनों स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर चलते हैं। इसके बेस वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9200 और Pro वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इनमें 32-मेगापिक्सल Sony IMX709 फ्रंट कैमरा लेंस के साथ Hasselblad ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट शामिल है। रियर कैमरा यूनिट एलईडी फ्लैश के साथ दी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स में इमेज प्रोसेसिंग के लिए MariSilicon X NPU है। Oppo Find X6 में प्राइमरी Sony IMX890 लेंस और सेकेंडरी Samsung JN1 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके साथ ही 3x पेरिस्कोप ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है। इसके प्रो वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX988 प्राइमरी सेंसर और दो अन्य 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर हैं। इसके बेस वेरिएंट में 4,800 एमएएच की बैटरी और प्रो वेरिएंट में 5,000 एमएएच की बैटरी है।