महिला एंव बाल विकास द्वारा स्थानीय परियोजना अधिकारी शहरी कार्यालय में पोषण जागृति (Nutrition Jagriti) पखवाड़ा 2024 का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के स्टाफ, सभी सुपरवाइजर व खंड कार्यालय (शहरी) की आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा भाग लिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पोषण अभियान के तहत कार्यरत खंड सहायक पूनम द्वारा करवाया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से आई टीम द्वारा महिलाओं की एचबी, शुगर व बीपी आदि जांच की गई। साथ ही आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेद सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।
इसके साथ ही वहां मौजूद सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर व कार्यालय के अन्य सटाफ को पोषण पोखवाड़ा 2024 की प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे में बताया गया। साथ में ही पोषण जनधन डैशबोर्ड पर गतिविधि अपलोड करने की प्रक्रिया बताई गई। इस कार्यक्रम में पोषण जागृति (Nutrition Jagriti) पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत वहां मौजूद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी करवाई गई।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?