सिरसा। (सतीश बंसल) जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार की (Swachh Bharat Mission) अध्यक्षता में वीरवार को स्थानीय जिला परिषद कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। सीईओ सुशील कुमार ने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में दो गड्डे वाले शौचालय का निर्माण करवाया जाए।
ये भी पड़े – Sirsa: आयकर भवन में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस|
इसके अलावा सभी गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाना सुनिश्चित करें। जिला के सभी विद्यालयों में लड़के व लड़कियों तथा अध्यापकों के लिए शौचालयों, सभी पंचायत घरों, धर्मशालाओं, बस अड्डों तथा सार्वजनिक स्थलों पर शौचालयों का निर्माण, सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी संस्थानों, बाजारों तथा धार्मिक स्थलों पर शौचालयों का निर्माण करवाया जाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा जिला के सभी गांवों में ठोस कचरे का प्रबंधन, सभी गांवों में तरल कचरे (गंदे पानी की निकासी) का प्रबंध करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिला के सभी गांवों में प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन, गांवों में मेडिकल कचरे का प्रबंधन, मल संयंत्र का प्रबंधन, गांवों में महिला सेनेटरी पैड के निष्पादन का प्रबंधन करवाने के लिए प्रक्रिया की जाए। (Swachh Bharat Mission) इसके अलावा सभी गांवों की वार्षिक स्वच्छता कार्य योजना बनाई जाए तथा निरंतर सफाई व्यवस्था बनाए रखें। ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताएं और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गांवों के तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत सौंदर्यीकरण करवाया जाए।