पंचकूला- CHC नानकपुर मे पीसी-पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या (Female Foeticide) व प्रसव पूर्व लिंग जांच रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 35 गावों के सरपंच व पंच आँगनवाड़ी वर्कर के सहित 125 से अधिक लोगों ने भाग लिया| इस शिविर मे आए हुए सभी लोगों को पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत कन्या भ्रूण हत्या व प्रसव पूर्व लिंग जांच रोकथाम कैसे की जाती है व भ्रूण हत्या से हमारे समाज पर इस का क्या दुशप्रभाव पड़ेगा के बारे मे जागरूक किया गया ।
इस मोके पर सभी से यह अपील की गयी कि वह सभी किसी तरह के गैर-कानूनी लिंग जांच सेंटर व मेडिकल स्टोर जो के गैर-कानूनी एमटीपी किट बेच रहा की जानकारी (Female Foeticide) अपने नजदीकी आशा वर्कर ,एएनएम व सरकारी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर को दे ताके कन्या भ्रूण हत्या को रोका जा सके ।
इस मोके पर आए हुए सभी लोगों ने इस बात की शपथ ली की वह किसी भी तरह से कन्या भ्रूण हत्या व प्रसव पूर्व लिंग जांच रोकथाम मे पूर्ण योगदान देंगे। (Female Foeticide) सरकारी पॉलीटेक्निक नानकपुर के प्रिंसिपल महिंदर सिंह ने आश्वासन दिया कि वे अपने सभी विद्यार्थियों को भी कन्या भ्रूण हत्या व प्रसव पूर्व लिंग जांच रोकथाम के जागरूक करेगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर पीसी-पीएनडीटी की तरफ से डॉ. सरोज अग्रवाल सीनियर कंसल्टेंट ,डॉ. मनीष गर्ग एसएमओ नानकपुर ,डॉ.प्रदीप वासेसी , आरू वशिष्ठ सीडीपीओ , (Female Foeticide) प्रिंसिपल महिंदर सिंह सरकारी पॉलीटेक्निक नानकपुर व 35 गावों के सरपंच व पंच उपस्थित थे।