इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf, PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) की ओर से अपनी हत्या की साजिश के आरोपों के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने इस्लामाबाद स्थित बानी गाला (Bani Gala) में उनके आवास के आसपास तलाशी अभियान चलाया। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी (Geo tv) की रिपोर्ट में कहा गया है कि बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस की एक टीम इमरान खान (Imran Khan) के आवास पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस टीम के पहुंचते ही पीटीआई के कई कार्यकर्ता (PTI workers) सरकार की कार्रवाई का विरोध करते हुए इमरान खान के आवास के बाहर जमा हो गए और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार कार्यकर्ताओं ने इसे मौजूदा सरकार की बदले की रणनीति करार दिया। वहीं कराची में पुलिस की एक अन्य टीम ने पीटीआई के पाकिस्तान नेशनल असेंबली सदस्य (Pakistan National Assembly Member) आलमगीर खान (Alamgir Khan) के आवास पर छापेमारी की।
पीटीआई कार्यकर्ताओं (PTI workers) ने दावा किया कि छापेमारी के समय पीटीआई सांसद (PTI Member of National Assembly, MNA) आलमगीर खान अपने घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस कार्रवाई के बाद पीटीआई नेता गुलशन-ए-इकबाल थाने (Gulshan-e-Iqbal police station) पहुंचे और पुलिस छापेमारी के खिलाफ आवेदन दिया। पाकिस्तान के समुद्री मामलों के पूर्व केंद्रीय मंत्री अली हैदर जैदी (Ali Haider Zaidi) ने इस पुलिस कार्रवाई की निंदा की और सिंध पुलिस को पीपीपी की सैन्य शाखा करार दिया।
जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अली हैदर जैदी (Ali Haider Zaidi) ने कहा कि पुलिस ने आधी रात को एक जनप्रतिनिधि के आवास में घुसकर ‘चारदीवारी की पवित्रता’ का उल्लंघन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि मौजूदा सरकार को जल्द ही इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा। शहबाज सरकार (Shehbaz Govt) की आलोचना करते हुए जैदी ने कहा कि पुलिस असल दोषियों को पकड़ने में बुरी तरह विफल रही है। यदि वे दोषियों को गिरफ्तार करना चाहते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री आवास की घेराबंदी करनी चाहिए।