पंचकूला/22 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Motor) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना चण्डीमन्दिर प्रभारी ललित कुमार के पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज राजबीर सिंह के द्वारा क्रैशर से मोटर चोरी के मामलें में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान राम चँद्रा पुत्र बलवीर सिंह वासी गांव भानू जिला पंचकूला तथा नरबहादूर पुत्र चंद्रा बहादूर वासी गाँव कोटगाँव जिला रोलपा नेपाल हाल पोलट्री फार्म रतेवाली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – नाइटडोमिनेशन विशेष चैकिंग अभियान के तहत 24 नाकें लगाकर, 1029 वाहन जांचे|
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रवि कुमार पुत्र जगमाल सिँह वासी रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह गरेवाल क्रैशर रतेवाली में बतौर मैनेजर का काम करता है जिसको चलानें के लिए नई मोटर लगाई थी जिसकी कीमत करीब 35000/- रुपये है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जब वह दिनांक 20.05.2023 की शाम को क्रैशर बंद करके चले गये तो अगली सुबह क्रैशर पर आकर देखा तो क्रैशर पर लगी मोटर गायब मिली जिस बारे पुलिस चौकी रामगढ में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । (Motor) जिस मामलें चोरी करनें वालें दो आरोपियो को कल दिनांक 21.05.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से चोरी की हुई मोटर बरामद करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।