पंचकूला /30 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (PKL Traffic Police) पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों पालना हेतु जागरुक करनें हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थान इत्यादि कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान की निरन्तरता में इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह के अगुवाई में उप.नि. रोशन लाल के द्वारा स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियमों बारे जागरुक करनें हेतु पब्लिक मॉडल स्कूल भोरिया पिन्जोर में जागरुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान उप निरिक्षक रोशन लाल नें स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियम जैसे हेल्मेट का प्रयोग करना, सीट बेल्ट का प्रयोग करना, ट्रैफिक सकेंत, ट्रैफिक लाईट तथा चिन्हो बारे जानकारी उपलब्ध करवाई गई इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी नें स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियमों बारे क्युज करवाकर बच्चो से नियमों की जानकारी हेतु क्विज के माध्यम से भी ब्च्चो को जानकारी दी गई ।
इसके साथ ही उप निरिक्षक रोशन लाल नें बताया कि स्कूल के बच्चे समाज का और इस देश का भविष्य है और बच्चो को जो कुछ बतायेंगें वही सीख जायेगें और इन्ही बच्चो से समाज में सुधार आयेगा इसलिए हर व्यकित अपनें बच्चो के साथ कहीं पर भी जाए तो सावधान व सर्तक होकर ट्रैफिक की नियमों की पालना करके जाएं क्योकि ट्रैफिक नियम हर व्यकित के लिए उसकी सुरक्षा के लिए बनाए गये है (PKL Traffic Police) चाहे व्यकित पैदल है, चाहे व्यकित साईकिल पर है, चाहे व्यकित स्कूटर, मोटरसाईकिल कार इत्यादि पर हो और ध्यान रहें दुर्घटनाएं कहीं भी और कभी भी हो सकती हैं परन्तु सावधान और सतर्क रहकर हम हादसों को रोक सकते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यदि हम सुरक्षा नियमों का पालन करें तो हादसों को रोका जा सकता है (PKL Traffic Police) यदि हम इनका उल्लंघन करते हैं तो किसी दुर्घटना का शिकार हम स्वयं भी हो सकते हैं और हमारे कारण कोई दूसरा भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है और अगर यातायात नियमों की पालना करेंगे तो हम यात्रा को सुखद और सुरक्षित होकर कर सकते है ।