पंचकूला/25 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (Heroin) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया हुआ है जिस सेल की द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें कल दिनांक 24 मार्च को अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन सहित दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
ये भी पड़े – सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 3 आरोपी हुए गिरफ्तार|
गिरफ्तार की गई महिला आरोपियों की पहचान सुनैना पुत्री सतगुरु वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ हाल बंगला कालौनी कालका के रुप में हुई | (Heroin) जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 24 मार्च 2023 को इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल सुरेन्द्र पाल की अगुवाई में उसकी टीम गस्त पडताल करते हुए रामबाग रोड कालका के पास पहुंची जहां पास की बगंला कालौनी की तरफ से एक महिला आती दिखाई दी ।
जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस भागनें की कोशिश करनें लगी जिस महिला को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस महिला नें अपना नाम पता सुनैना पुत्री सतगुरु लाल वासी (Heroin) मौली जांगरा चडीगढ हाल बंगाला कालोनी कालका बतलाया जिस महिला की तलाशी लेनें पर महिला के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 6.76 ग्राम बरामद की गई ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस बारे महिला से पुछताछ की गई जिस महिला नें बताया कि वह अपनी बहन के साथ नशीला पदार्थ हैरोईन की तस्करी का काम करती है पुलिस नें महिला आरोपियों के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । (Heroin) गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।