पंचकूला जनवरी 5: निपुण हरियाणा के अंतर्गत दिसम्बर माह (State Level) के राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड मे जिला पंचकूला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान बनाया है ।
जिला पंचकूला में जिला एफ एल एन स्टीअरिंग कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक के मार्गदर्शन एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की देख रेख में चल रहे इस कार्यक्रम में दिसम्बर माह के स्कोरकार्ड के प्रमुख बिन्दुओं की जानकारी देते हुए जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार ने बताया कि स्कोर कार्ड में अध्यापकों द्वारा दक्षता अनुसार स्किल पास (State Level) बुक भरने में 91 प्रतिशत, नियमित कार्यपत्रक भरने में 99 प्रतिशत, विद्यार्थियों के साप्ताहिक आंकलन भरने में 98 प्रतिशत, कक्षा कक्षा के प्रिंट रिच वातावरण बनाने में 98 प्रतिशत दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं डी पी आई रिव्यु आयोजन में 100 प्रतिशत स्कोर के साथ औसत 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश भर में पुन: प्रथम स्थान हासिल किया है । इस उपलब्धि से पंचकूला के पूरे शिक्षक वर्ग में ख़ुशी की लहर है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार,जिले के समस्त, विद्यालय मुखियाओं,प्राथमिक अध्यापकों एवं मेंटर्स को दिया । (State Level) जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, प्रधानाचार्य डाइट महा सिंह सिंधु ने इस अवसर पर पूरी पंचकूला टीम को बधाई दी । फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमीरेसी कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों को गणित, हिंदी व अंग्रेजी विषय में निपुण बनाने की निदेशालय मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा की महत्त्वकांक्षी योजना है ।