बागपत। बागपत के चांदीनगर में लहचौड़ा ललियाना मार्ग पर खेत में भिंडी फसल की रखवाली को गए मंसूरपुर के किसान की गुरुवार की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सुबह खेत पर पहुंचे किसानों ने स्वजन और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल से तीन खोखे मिले। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है। इस संबंध में पुलिस कई लोगों से पूछताछ करेगी। वहींं स्वजन ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हमलावरों ने सिर पर मारी गोली
मंसूरपुर गांव निवासी मदन (65) पुत्र शिवचरण के खेत ललियाना लहचौड़ा मार्ग पर है। हाल में किसान ने ग्रामीणों की जमीन उगाई पर लेकर खेत में भिंडी की फसल बुआ की हुई है। गुरुवार रात में फसल की पशुओं ने रखवाली करने खेत पर गए थे। रात में किसी समय अज्ञात हमलावरों ने चारपाई पर सो रहे किसान के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह खेत पर पहुंचे आसपास के किसानों ने खून में लतपथ शव पड़ा देखकर स्वजन के साथ पुलिस को भी घटना की जानकारी। पता लगते ही स्वजन और बड़ी संख्या ने ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
किसी से रंजिश से भी इंकार
पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को मोर्चरी भेजा। किसान की हत्या से स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। स्वजन की मानें तो खेत की रखवाली किसान का बेटा करता था। हाल में तीन चार दिन से किसान खुद रखवाली को आ रहे थे। स्वजन ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।