बुलंदशहर। ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव में खेत मालिक के पुत्र ने अनुसूचित जाति की किशोरी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। छह माह की गर्भवती होने के बाद वारदात का राजफाश हुआ। किशोरी के स्वजन की तहरीर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पास्को व एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
क्षेत्र के गांव निवासी अनुसूचित जाति के ग्रामीण ने बताया कि वह व उसका परिवार खेतों में मजदूरी करते हैं। उसकी 17 वर्षीय पुत्री गांव में ही खेत पर मजदूरी करती है। शनिवार को पुत्री के पेट में दर्द की शिकायत हुई तो उसे चिकित्सक के यहां उपचार के लिए लाया गया। जहां उसके छह माह की गर्भवती होने का राजफाश हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर पुत्री ने बताया कि खेत मालिक के पुत्र ने खेत पर काम करने के दौरान कई दिन उसे डरा धमाकर दुष्कर्म किया।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
इन्होंने बताया…
आरोपित रोहित ठाकुर के खिलाफ पास्को, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
-राजपाल तोमर, प्रभारी निरीक्षक, थाना ककोड़।