जिला नागरिक अस्पताल की तरफ से वायुसेना केंद्र (Air Force Center) में एक पैप स्मीयर जागरूकता एवं जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में महिलाओं की बच्चेदानी के मुख में होने वाले कैंसर की जांच की गई।
ये भी पड़े- ऋण संबंधी आवेदनों का समयबद्ध करें निपटान : अतिरिक्त उपायुक्त (Dr. Vivek Bharti)
जिला सिविल सर्जन डा. महेंद्र सिंह भादू, एनसीडी इंचार्ज डा. विपुल गुप्ता तथा डीपीसी एनसीडी डा. प्रियंका द्वारा आयोजित इस कैंप में डा. रिशमप्रीत महिला चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग आफिसर गीता, कविता, अजय एलटी, अस्पताल अटेंडेंट नीलम ने 70 महिलाओं का पैप स्मीयर टेस्ट किया। यह टेस्ट महिलाओं में गर्भाश्य ग्रीवा के कैंसर का परीक्षण करने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बच्चेदानी के मुख का कैंसर पूर्व और कैंसर की स्थिति का पता लगाया जा सकता है। अधिकतर महिलाओं को पैप स्मीयर टेस्ट क्या है, इसे कब करवाना चाहिए, ये टेस्ट कैसे होता है इस बारे में जानकारी नहीं होती। (Air Force Center)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस कारण ज्यादातर महिलाओं में बच्चेदानी का कैंसर होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है। वायुसेना केंद्र में आयोजित इस कैंप के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया और उनका पैप स्मीयर टेस्ट किया गया। कैंप में 100 से अधिक महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 70 महिलाओं का टेस्ट किया गया। वायुसेना केंद्र (Air Force Center) की तरफ से डा. तपस्या बिश्नोई ने इस कैंप में सभी महिलाओं को अपनी पर्सनल हाइजिन मैनटेन करने के बारे में बताया तथा पैप स्मीयर टेस्ट भविष्य में भी करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।