हरियाणा (Haryana) गवर्नमेंट पेंशन पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बी के दिवाकर ने जारी विज्ञप्ति में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की है कि प्रदेश में सरकार से पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की पेंशन राशि को बढ़ाकर 40000 रुपए किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने गत दिवस स्वतंत्रता सेनानियों, उनके आश्रितों की पेंशन राशि को 25000 से बढक़र 40000 कर दिया है, उसी प्रकार से प्रदेश के पत्रकार भी इस सुविधा के अधिकारी बनते हैं। क्योंकि यह पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकार भी स्वतंत्रता सेनानियों की तरह से ही संघर्षरत रहे हैं।
ये भी पड़े– ह्यूमन हेल्पिंग हार्टस एसोसिएशन (Hearts Association) ने गोवंश के लिए किया पानी की टंकियों का प्रबंध
इनमें से कुछ पत्रकार तो ऐसे हैं, जो आपातकाल के समय अपने समाचार पत्रों के प्रशासन से पूर्व तत्कालीन सरकार एवं अधिकारियों का कोप भाजन बनते रहे हैं। क्योंकि इस आपातकाल के दौरान स्थानीय समाचार पत्र प्रकाशित करने वाले समाचार पत्रों के संपादकों को उसमें प्रकाशित की जाने वाली सामग्री को पहले जिला प्रशासन से अप्रूव करना पड़ता था, जिसके लिए उन्हें काफी जिल्लत एवं प्रताडऩा भोगनी पड़ती थी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उनका यह संघर्ष भी स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से कहीं कम नहीं आका जा सकता। बीके दिवाकर ने जारी इस विज्ञप्ति में कहा है कि 2017 में हरियाणा (Haryana) सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए पेंशन सुविधा जारी की गई थी, वह उस समय 10000 प्रति माह की राशि जारी करते समय मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया था कि हर वर्ष 5000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी जाएगी एवं यदि इस आधार पर इसकी गिनती की जाए तो आज 7 वर्ष के अंतराल के बाद यह राशि 45000 रुपए महीना हो जानी चाहिए थी। लेकिन इस राशि की बढ़ोतरी करके केवल 15000 तक ही किया गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह वृद्धावस्था में प्राप्त कर रहे इस सम्मान राशि के माध्यम से ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं, इसलिए उनके मान और सम्मान एवं मर्यादा को बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से यह राशि बढ़ाकर उपलब्ध करवाने के आदेश जारी कर दिए जाने चाहिए। बीके दिवाकर ने कहा कि हरियाणा के पत्रकारों की चिरकाल से पड़ी लंबित मांगों को लागू करवाने के लिए भी हरियाणा गवर्नमेंट पेंशनर पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल निकट भविष्य में ही मुख्यमंत्री से संपर्क करके इन मांगों पर चर्चा करके इन्हें लागू करवाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हरियाणा के मुख्यमंत्री जिस प्रकार से सूझबूझ और दलेरी से तथा सभी समस्याओं को समझते हुए सब की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं उसी प्रकार से पेंशन प्राप्त कर रहे लगभग 200 पत्रकारों की पेंशन राशि में वृद्धि करके 40000 रुपए प्रतिमाह किए जाने के आदेश जारी करेंगे।