लखनऊ। नगराम के केवली गांव में शुक्रवार दोपहर एक युवक एयरगन से फायर कर रहा था। इस बीच एयरगन के छर्रे पेड़ पर बैठे लंगूर को लगे। जिससे वह नीचे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जमकर नारेबाजी की।
एयरगन से शिकार के दौरान हुआ हादसा
बवाल की सूचना पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में रहने वाला छोटे मियां एयरगन लेकर शिकार करता है। शुक्रवार शाम को वह एयरगन से फायर कर रहा था। ग्रामीणों ने कई बार उसे मना भी किया पर वह नहीं माना। फायरिंग के दौरान एयरगन का एक छर्रा लंगूर को लगा। छर्रे लगने से लंगूर घायल होकर नीचे गिर गया।
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात
ग्रामीण लंगूर को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने लंगूर को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बवाल की सूचना पर इंस्पेक्टर नगराम हेमंत कुमार राघव पुलिस बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया रात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।