‘PM मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं’ राहुल गांधी द्वारा इस टिप्पणी के (PM Modi) बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि न ही भारत चीन से डरता है और न ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं। इस दौरान विदेश मंत्री ने BBC डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण के समय पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह टाइमिंग महज एक संयोग है। BBC की डॉक्युमेंट्री अभी क्यों रिलीज हुई? 1984 में भी बहुत कुछ हुआ था, उस पर डॉक्युमेंट्री क्यों नहीं बनी? दिल्ली या भारत में चुनावी साल शुरू हुआ कि नहीं, यह तो पता नहीं, लेकिन लंदन और न्यूयार्क में जरूर शुरू हो चुका है।
LAC पर अब तक की सबसे बड़ी सेना तैनात
विदेश मंत्री ने ANI के इंटरव्यू में कहा कि चीन के साथ भारत की लगी सीमा पर सेना राहुल गांधी ने नहीं भेजी है, उस सेना को भी देश के पीएम मोदी द्वारा भेजा गया है। (PM Modi) इस समय देश के PM मोदी द्वारा LAC पर अब तक की सबसे बड़ी सेना को तैनात किया गया है|
इतनी रिपोर्ट और विचारों की बाढ़ कैसे आ गई?
जार्ज सोरोस के बारे में सवाल पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा कि एक कहावत है- War by other means, जरा इस पर विचार कीजिएगा। यह एक प्रकार से राजनीति ही है, (PM Modi) जो अलग तरह से की जा रही है। आखिरकार अचानक से इतनी रिपोर्ट और विचारों की बाढ़ कैसे आ गई? ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ?
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
‘C H I N A… मैं चीन का नाम ले रहा हूं’
जब विदेश मंत्री से पूछा गया कि राहुल गांधी आरोप लगाते रहे हैं कि पीएम मोदी और आप चीन का नाम लेने से डरते हैं, (PM Modi) तो विदेश मंत्री ने राहुल गांधी को करारा जवाब देते हुए कहा- C H I N A … मैं चीन का नाम ले रहा हूं और चीन का नाम लेने से न तो पीएम मोदी डरते हैं और न ही मैं डरता हूँ|
पीएम मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं- राहुल गांधी
आपको बता दें, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अक्सर भारत-चीन सीमा मुद्दे पर बीजेपी और पीएम मोदी को घेरते हुए ही हमेशा नज़र आए हैं। (PM Modi) यही नहीं राहुल गांधी ने न जाने कितनी बार कहा है कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं। वे और विदेश मंत्री कुछ नहीं करते हैं। जिसका विदेश मंत्री द्वारा जवाब दिया गया हैं|