Raahgiri program made with pomp : पंचकूला, 7 मई- 4 से 13 जून तक आयोजित होने खेलो इंडिया यूथ गेम्ज-2021 के आयोजन के संबंध में लोगों को जागरूक करने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क के मुख्य द्वार पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राहगीरी कार्यक्रम स्थल से खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की एक वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । यह वैन हरियाणा के सभी जिलों से होते हुए पंचकूला में अपनी यात्रा समाप्त करेगी और लोगों को खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढाने के लिए खेलों का हिस्सा बनने के लिए लोगो को आमंत्रित भी करेगी।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पुष्ट और स्फूर्तिमय शरीर ही मन को स्वस्थ बनाता है। खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं जिसके लिए मनोरंजन (Raahgiri program made with pomp) व खेलों का अपना महत्व है।
उन्होंने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में आमजन में उत्साह एवं उमंग पैदा करने हेतु हरियाणा सरकार के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करना अपने आप में एक मिसाल है ।
श्री गुप्ता ने कहा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के प्रचार प्रसार हेतु चलाए जा रही खेलो इंडिया वैन के माध्यम से इस आयोजन का पूरे हरियाणा में प्रचार-प्रसार होगा व युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ेगा ।उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिए सौभाग्य की बात है कि इस आयोजन के ज्यादातर मुकाबले इस शहर में होंगे और इसको लेकर यहां के नागरिकों में विशेष उत्साह का वातावरण बना है । खेलों का महासंग्राम कहे जाने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में 8000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे । इसके अलावा लाखो दर्शक इन खेलों के गवाह बनेंगे।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 8th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 8 मई 2022
उन्होंने कहा कि इस बड़े आयोजन को लेकर जहां प्रदेश सरकार बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है वही पंचकूला की जनता इस खेल महाकुंभ का बेसब्री से इंतजार कर रही है । यहां के प्रशासनिक मशीनरी पिछले कई माह से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की तैयारी में जुटी है। इस निमित्त यहां शानदार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया गया है और खेलों के लिए कई बहुउद्देशीय हाल, सिंथेटिक ट्रैक, एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया गया है ।इसके अलावा बैडमिंटन हॉल, राजकीय महिला विद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया गया है। पंचकूला और शाहबाद में शानदार हाकी स्टेडियम बनकर तैयार हैं ।उन्हें कहा कि हर पंचकूला वासी और देशवासियों इन खेलों को लेकर उत्साहित है ।खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन 4 जून से 13 जून 2022 तक राज्य सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण, केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रुप से किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में 25 तरह के खेल आयोजित होंगे। यह खेल पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित होंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि पंचकूला की तरफ से खेल इंडिया यूथ गेम्स को सफल बनाने और यहां आने वाले खिलाड़ियों, अधिकारियों और खेल प्रेमियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
राहगीरी कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (Raahgiri program made with pomp) प्रस्तुत किए गए तथा सेल्फ डिफेंस के गुरू भी सिखाए गए। इसके अलावा सार्थक पब्लिक स्कूल सैक्टर 12 के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्धा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर हरियाणवी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति की उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रशंसा की। इस अवसर पर खिलाड़ियों द्वारा बॉक्सिंग तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा योग क्रियाओं की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा राहगीरी कार्यक्रम में स्किट तथा समूह नृत्य, इत्यादि भी प्रस्तुत किये गए।
इस अवसर पर खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए ‘चक दे इंडिया’ गाना भी चलाया गया जिस पर बच्चों और युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी झूम उठे। कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, बूढ़ों, युवाओं, महिलाओं ने खूब आनंद लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, एसडीएम ऋचा राठी और एसीपी ममता सौदा, खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक सतबीर, डी एस ओ शीरपाल तथा काफी संख्या में पंचकुलवासी उपस्थित थे।
There is certainly a great deal to learn about this issue. I really like all the points you’ve made.
pharmacy to buy viagra: coumadin online pharmacy – target pharmacy gabapentin
–Ask on your own in case you are enthusiastic about utilising weblogs to communicate with your clientele?
https://pharm24on.com/# hometown pharmacy
indian pharmacy online
You’ve addressed every aspect comprehensively.오피
Excellent site you have got here.. It’s difficult to find excellent writing like yours nowadays. I honestly appreciate people like you! Take care!!
You are so interesting! I do not think I’ve read through a single thing like this before. So good to discover someone with original thoughts on this issue. Seriously.. thank you for starting this up. This web site is one thing that is needed on the internet, someone with a bit of originality.