पुलिस (Police) अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि आमजन की पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें व समस्याओं की गंभीरता से सुनवाई कर उन्हें शीघ्र न्याय दिलवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक ने जिला के आमजन से अपील की है कि वे अपनी पुलिस विभाग से संबंधित किसी भी शिकायत व समस्या के संबंध में सुबह 9:00 से लेकर 11:00 बजे तक मिनी सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या व शिकायत के सम्बन्ध में मिल सकते हैं।
ये भी पड़े– District Councilor कर्मजीत कौर ने की नवनिर्वाचित सांसद सैलजा से मुलाकात
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हर रोज सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 तक मिनी सचिवालय में जहां उपायुक्त महोदय आम जान की विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों का निवारण करते हैं, वहीं वे स्वयं इस समय के दौरान उपस्थित होकर पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं की सुनवाई कर उनकी शिकायतों का निवारण करते हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस (Police) अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस संबंध में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं, कि वे उनके पास आने वाले फरियादियों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उन्हें शीघ्र न्याय दिलवाने का प्रयास करें, ताकि आम आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें तथा समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए।