Prabhas Reaction on KGF Chapter 2 : हाल ही में दुनिया भर में रिलीज़ फिल्म KGF Chapter 2 ने बॉक्स ओफिस में आग लगा दी है| साउथ स्टार यश कि इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड पहले दिन रिकॉर्ड 130 करोड़ की कमाई कि है| इस फिल्म की पूरी दुनिया में तारीफ़ खूब जम कर हो रही है| KGF Chapter 2 के पहले दिन हिट होने के बाद बाहुबली एक्टर प्रभास का बयान खूब सुर्खिया बटोर रहा है| इस फिल्म के पहले ही दिन धमाल मचाने के बाद बाहुबली के मुख्य कलाकार प्रभास से सवाल पूछे गए थे जिस के बाद उन के दो जवाब खूब चर्चा में आ गए है|
यह पढ़ें – Alia-Ranbir Wedding : 7 नहीं सिर्फ 4 फेरे लेकर रणबीर की पत्नी बनी हैं आलिया, जानिए बड़ी वजह
प्रभास से क्यों पूछे जा रहे है सवाल …
आप सभी सोच रहे होंगे है कि KGF Chapter 2 में तो प्रभास का कोई रोल ही नहीं है तो आखिर प्रभास से फिर क्यों सवाल पूछे जा रहे है| दरअसल बात यह है कि KGF Chapter 2 के निर्देशक प्रशांत नील है और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ में बाहुबली प्रभास मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है इसलिए प्रभास से कुछ सवाल पूछे गए थे जिस में दो सवालों के जवाब खूब सुर्खिया में है|
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
प्रभास ने KGF Chapter 2 पर क्या कहा…
प्रभास ने एक निजी वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा कि -‘प्रशांत नील ने ब्लॉकबस्टर फिल्म डिलीवर की है, वो मेरे डायरेक्टर हैं. यह बड़ी खबर है. हम सभी उनके लिए काफी खुश हैं.’
जाने प्रभास से KGF Chapter 2 पर पूछे गए सवाल…
प्रभास से बातचीत के दौरान दो सवाल पूछे गए थे उन से पूछा गया था कि KGF Chapter 2 कि सफलता कि वजह क्या है? और क्या आप KGF Chapter 2 कि वजह से दबाव महसूस कर रहे है? इन सवालों का जवाब देते हुए प्रभास (Prabhas reaction on KGF Chapter 2) ने कहा कि मैं दबाव फील क्यों करूंगा. मैं तो केजीएफ 2 की पूरी टीम के लिए काफी खुश हूं”|