मंगलवार यानी 31 जनवरी को संसद के बजट सत्र से पहले देश की (President Murmu) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पहली बार अभिभाषण दिया। इस अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कही कुछ अहम बाते| अभिभाषण के दौरान राष्ट्पति ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरकार के लगभग 9 वर्षों के कार्यकाल में भारत के लोगों ने अनेक सकारात्मक परिवर्तन पहली बार देखे हैं। मोदी सरकार के चलते सबसे बड़ा परिवर्तन लोगो में यह देखने को मिला है कि आज हर भारतीय का आत्मविश्वास शीर्ष पर है और दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है।
राष्ट्रपति ने अभिभाषण के द्वारा कहा की भारत को आत्मनिर्भर बनाना है राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे लिए युग निर्माण का अवसर है। हमें ऐसा भारत बनाना है जो आत्मनिर्भर हो और(President Murmu) जो अपने मानवीय दायित्व को पूरा करने में समर्थ हो, जिसमें गरीबी न हो, जिसका मध्यम वर्ग भी वैभव से युक्त हो। जिसकी युवा शक्ति, नारी शक्ति समाज और राष्ट्र को दिशा देने के लिए खड़ी हो।
भारत की ओर देख रही दुनिया
मुर्मु ने अभिभाषण के दौरान यह भी कहा कि जो भारत कभी अपनी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए दूसरे देशो पर निर्भर था, आज वही भारत दुनिया की (President Murmu) समस्याओं के समाधान का जरिया बना है। जिन सुविधाओं के लिए देश की एक बड़ी आबादी ने दशकों तक इंतजार किया, वे इन वर्षों में उसे मिली है।
ये भी पड़े – केंद्र सरकार द्वारा संसद में आर्थिक सर्वे पेश करने से पहले होगा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण|
तीन तलाक ख़त्म कर हटाई धारा 370
राष्ट्रपति ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार किया गया है। LoC से लेकर LAC तक हर दुस्साहस का कड़ा जवाब भी दिया गया। (President Murmu) उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाने से लेकर तीन तलाक तक, मेरी सरकार की पहचान एक निर्णायक सरकार की रही है।
किसी से भेदभाव नहीं
मुर्मु ने आगे यह भी कहा कि मौजूदा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम किया है और आगे भी करता आएगा| बीते कुछ वर्षों में मेरी सरकार के प्रयासों का नतीजा है(President Murmu) कि अनेक मूल सुविधाएं आज या तो शत-प्रतिशत आबादी तक पहुंच चुकी हैं या फिर उस लक्ष्य के बहुत करीब हैं।
आयुष्मान भारत योजना की तारीफ
द्रौपदी मुर्मु ने इस दौरान आयुष्मान भारत योजना की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों गरीबों को और गरीब होने से बचाया है, मौजूदा सरकार ने| (President Murmu)इस योजना के जरिए उनके 80 हजार करोड़ रुपये खर्च होने से बचे। 7 दशकों में देश में करीब सवा तीन करोड़ घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचा था। जल जीवन मिशन के तहत 3 साल में करीब 11 करोड़ परिवार पाइप के जल से जुड़े हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सरकार की प्राथमिकता में छोटे किसान
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता में देश के 11 करोड़ छोटे किसान हैं। ये छोटे किसान, दशकों से, सरकार की प्राथमिकता से वंचित रहे थे। अब इन्हें सशक्त और समृद्ध करने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है। सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को नई परिस्थितियों के अनुसार (President Murmu)आगे चलाने का निर्णय लिया है। यह संवेदनशील और गरीब-हितैषी सरकार की पहचान है। सरकार ने सदियों से वंचित रहे गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी समाज की इच्छाओं को पूरा कर उन्हें सपने देखने का साहस दिया है और यह सब मेरी सरकार द्वारा संभव किया गया|
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान सफल
राष्ट्रपति ने आगे कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की सफलता आज हम देख रहे हैं। देश में पहली बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हुई है। (President Murmu)महिलाओं का स्वास्थ्य भी पहले के मुकाबले और बेहतर हुआ है। मेरी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि किसी भी काम, किसी भी कार्यक्षेत्र में महिलाओं के लिए कोई बंदिश न हो। माइनिंग से लेकर सेना में अग्रिम मोर्चों तक, हर सेक्टर में महिलाओं की भर्ती को खोल दिया गया है। मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया है। इस अभियान के चलते देश की महिलाओ को एक बेहतर भविष्य भी दिया हैं|
गुलामी के हर निशान से मुक्ति दिलाने की कोशिश
आजादी के अमृतकाल में देश पंच प्राणों की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है। गुलामी के हर निशान, हर मानसिकता से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है। जो कभी राजपथ था, वह अब कर्तव्यपथ बन चुका है। इस सत्र के चलते देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा यह कुछ अहम बाते थी. वह देश की सरकार द्वारा किए गए सभी कार्यो से बेहद खुश हैं जिसके चलते उन्होंने केंद्र सरकार की काफी तारीफ़ भी की|