सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्री- प्राइमरी के नन्हें-मुन्ने बच्चों का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (Prize Distribution Ceremony) बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक नवजीत सिंह सरकारीया, हरविन्द्र कौर सरकारीया एवं रीतिका सरकारीया ने की।
ये भी पड़े– ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को नशे (Drugs) के खिलाफ जागरूक किया
आकर्षक ढंग से सजे विद्यालय परिसर में स्वागत उत्सुक विद्यालय ने अपनी परम्परा निभाते हुए आमंत्रित स्कूल समिति के सदस्यों का स्वागत बैगपाईपर बैंड व स्वागत भाषण द्वारा किया । समारोह का आरम्भ नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सतलुज गीत से किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने आधुनिक और पारंपारिक रंग बिरंगें परिधानों में सज-धज कर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समूह नृत्य, समूह गायन व समाजिक परिवेश को छूते विषय इसमें सम्मिलित थे। बच्चों की दांडी यात्रा,चन्द्रयान-३ और गं्रैड-फिनाले जैसी मनभावन और शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकगण तथा शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के मध्य में श्रीमति हरविन्द्र कौर सरकारीया द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने मंच पर जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम के अंत में श्री नवजीत सिंह सरकारीया ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूर होने चाहिए तथा प्रत्येक बच्चे को मंच पर लाने के लिए अध्यापकगण की प्रशंसा की और इस आयोजन में उपस्थित सभी अभिभावकगण का धन्यवाद किया। (Prize Distribution Ceremony)