पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी PTI के एक नेता पर निशाना (Atif Munsif Khan) साधते हुए हत्या कर दी गई है। एक प्रतिद्वंदी समूह ने PTI नेता आतिफ मुनसिफ खान की कार पर हमला कर दिया। हमले में पीटीआई नेता समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हमले में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल। हादसे में घायल लोगो को नजदीकी अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन द्वारा इसकी जानकारी दी गई है।
ये भी पड़े – वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, अब तक 154 लोगो की हुई गिरफ्तारी|
कार पर रॉकेट से हुए हमला!
मिली जानकारी के अनुसार, ये हमला हवेलियां के लंगड़ा गांव में हुआ है। एबटाबाद के SPO उमर तुफैल ने बताया कि हवेलियां तहसील के मेयर आतिफ अपनी कार से जा रहे थे, तभी एक गोली कार के ईंधन टैंक में लगी। गोली लगने से कार में आग लग गई। सोशल मीडिया पर इस हमले के वीडियो शेयर किए गए हैं। (Atif Munsif Khan) वीडियो में दिख रहा है कि कार हमले में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कार पर रॉकेट से हमला हुआ है। जिसमें PTI नेता समेत 10 लोगो की मौत हो गई|
मौत से पहले खेला क्रिकेट
पाकिस्तानी अख़बार डॉन के अनुसार, हमले के बाद मुनसिफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मुनसिफ को अपनी मौत से कुछ घंटे पहले लंगड़ा गांव में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है। वहीं, इस हमले के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए एबटाबाद जिला मुख्यालय अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते थे मुनसिफ
रिपोर्ट में कहा गया कि मुनसिफ ने साल 2022 में खैबर पख्तूनख्वा स्थानीय निकाय चुनाव में एबटाबाद की हवेलियां तहसील से एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी। (Atif Munsif Khan) बाद में वह पीटीआई में शामिल हो गए थे। उनके पिता मुनसिफ खान जादून केपी विधानसभा के पूर्व सदस्य थे। जादून प्रांतीय मंत्री बने रहे। 1990 के दशक में उनकी भी हत्या कर दी गई थी। फिलहाल पाकिस्तान पुलिस द्वारा हमलावरों की तलाश जारी हैं|