सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी तरीके से ठगी के मामले (video call) देखने को मिलते ही रहते हैं. कई मामलो में तो कुछ लड़किया, लड़को को इस कदर तक फसा देती हैं कि वह अपने जान के दुश्मन तक बन जाते हैं. सेक्सटॉर्शन के मामले पिछले कई दिनों से बढ़चढ़कर देखने को मिल रहे हैं। सेक्सटॉर्शन में अश्लीलता के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है। सेक्सटॉर्शन का पूरा एक गैंग एक्टिव हैं और अपने इस अश्लील कारोबार को धड़ल्ले से चला रहा है। यह गैंग अब तक कई लोगों को उनके अश्लील वीडियो वायरल करने की बात कहकर लूट चुका है।
कई मामलों में तो लोग भी शर्म की वजह से पुलिस को शिकायत नहीं देते और गैंग द्वारा ब्लैकमेल होते रहते हैं। हालांकि, पुलिस भी इस गैंग तक पूरी तरह से पहुंचने में नाकाम है। इसीलिए पुलिस भी लोगों को ही सेक्सटॉर्शन को लेकर लगातार जागरूक कर रही है।
ये भी पड़े – पहरावर गांव में धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव: नवीन जयहिंद
अंबाला में युवक के लाखों चले गए
सेक्सटॉर्शन का एक ताजा मामला हरियाणा के अंबाला जिले से सामने आया है। जहां एक युवक से सेक्सटॉर्शन गैंग ने लाखों रूपए लूट लिए। बताया जाता है कि, सेक्सटॉर्शन गैंग ने युवक को ब्लैकमेल कर उससे धीरे-धीरे करीब पांच लाख रूपए लिए। (video call) गैंग युवक को उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। हालांकि, युवक ने अब पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।
न्यूड वीडियो कॉल आई और फंस गया
दरअसल, सेक्सटॉर्शन गैंग की तरफ से युवक को अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर एक वीडियो कॉल आई। यह कॉल युवक ने पिक कर ली। और जैसे ही पिक की ठीक वैसे ही स्क्रीन पर एक न्यूड लड़की सामने आ गई। इधर जैसे ही युवक का स्क्रीन पर न्यूड गर्ल से आमना-सामना हुआ तो इस बीच तुरंत ही गैंग ने उसकी स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली। जिसमें उसका चेहरा बगैरा सब रिकॉर्ड हो गया।
इसके बाद कॉल कट गई और थोड़ी देर बाद युवक के वॉट्सऐप पर उसके अशलील वीडियो भेज दिए गए। जो कि गैंग द्वारा स्क्रीन रिकॉर्डिंग से एडिट किए गए थे। (video call) इन विडोयोज को देख युवक डर गया और इसके बाद जब गैंग ने वीडियोज वायरल करने और इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देते हुए रुपयों की डिमांड की तो वो रूपए देने को मजबूर हो गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सेक्सटॉर्शन गैंग से कैसे बचें?
बतादें कि, सेक्सटॉर्शन गैंग की तरफ से जब वीडियो कॉल आती है तो आपके कॉल उठाते ही सामने एक लड़की न्यूड हो जाती है। इस दौरान उस लड़की के सामने जैसे ही आप दिखते हैं तो गैंग द्वारा आपको रिकॉर्ड कर लिया जाता है और फिर आपके साथ ब्लैकमेलिंग शुरू हो जाती है। (video call) इसलिए यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो शायद आप पर सेक्सटॉर्शन गैंग की नजर हो सकती है और यह गैंग किसी भी वक्त बड़ी चालाकी के साथ आपको अपना शिकार बना सकता है। किसी भी वक्त आपको भी अज्ञात नंबर से न्यूड वीडियो कॉल आ सकती है और आप फंस सकते हैं।
इसलिए जब भी सोशल मीडिया पर या वॉट्सऐप पर अज्ञात नंबर से कोई वीडियो कॉल आए तो स्क्रीन पर उंगली चलाने से पहले जरा ठहरें और सोच-समझकर कॉल पिक करें। अज्ञात नंबर के साथ-साथ अगर आपके फ्रेंड के नाम या नंबर से भी वीडियो कॉल आ रही है तो भी जरा संभल जाएं। क्योंकि नकली और हैक प्रोफाइल के साथ कुछ भी हो सकता है। इसके साथ ही अगर आप वीडियो कॉल पिक भी कर रहे हैं तो एकदम से खुद सामने न आएं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आप अपनी तस्वीरें और वीडियोज प्राइवेट रखें। (video call) वहीं अगर ऐसा कुछ आपके साथ हो भी गया है तो घबराएं नहीं और न ही शर्माएं। बल्कि इस मामले कि जानकारी अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में दे, जिससे आप ऐसी ठगी से बच सके|