Raj Thackeray Spoke on Azaan : आपने देखा होगा कि पिछले कई सालों से अजान को लाउडस्पीकर में बाजने के चलते तमाम विवाद खड़े हो रहे हैं। सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल ,राज ठाकरे, हाई कोर्ट लाउडस्पीकर में अजान पर सवाल उठा चुके हैं। इन दिनों अजान पर मामला फिर गरमाया हुआ है क्योंकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सुप्रीम राज ठाकरे ने अजान को लाउडस्पीकर में 3 मई से पहले बंद करने को कहा है। जिस के चलते यह मुद्दा फिर चर्चा में आ गया है।
राज ठाकरे ने क्या कहा जाने……
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सुप्रीम राज ठाकरे एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मस्जिदों में 3 मई तक आजान लाउडस्पीकर में बंद हो जानी चाहिए नहीं तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर देगी। अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए राज ठाकरे ने कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है, धार्मिक नहीं। ठाकरे (Raj Thackeray Spoke on Azaan) ने कहा कि राज्य सरकार से मैं यह कहना चाहता हूं , हम इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटने वाले है ,आपको जो करना है कीजिये। ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वह महाराष्ट्र के इस्लामी एरिया के मस्जिदों में छापा मारने के आदेश दे ओर कहा वहां के रहने वाले लोग पाकिस्तान समर्थक हैं।
सोनू निगम ने क्या कहा था यह भी जाने….
मशहूर गायक सोनू निगम ने भी 2017 में 17 अप्रैल की सुबह 5:25 पर चार ट्वीट लगतार करते हुए लिखा था कि “सबका ख्याल रखे। मैं मुसलमान नहीं हूं, लेकिन मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है। ये थोपी हुई धार्मिकता भारत में कब खत्म होगी? और वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली थी ही नहीं। एडिसन के बाद मुझे ये कर्कश आवाज क्यों सुननी पड़ती है? मैं ऐसे किसी भी मंदिर या गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता तो धर्म में यकीन न रखने वाले लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करता हो। फिर क्यों? ईमानदार? सच्चा? गुंडागर्दी है बस।’
यह पढ़ें – शामिल!Ranbir Kapoor-Alia की शादी में रणधीर कपूर और मुकेश भट्ट को नहीं मिला न्योता, सिर्फ 28 लोग होंगे
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने क्या कहा था यह भी जाने……
2017 में जब सोनू निगम ने लाउडस्पीकर अजान पर बयान दिया था तब सोनीपत के आस मोहम्मद ने उनके खिलाफ हरियाणा एंड पंजाब हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कर दी थी। जिसकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि इसमें कोई संदेह नहीं कि अजान इस्लाम का आंतरिक हिस्सा है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि इसे लाउडस्पीकर के जरिए दिया जाए।’ जस्टिस एएस बेदी की बेंच ने सोनू निगम के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए था, ‘यह याचिका सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए दायर की गई है। सोनू निगम ने गुंडागर्दी शब्द का प्रयोग लाउडस्पीकर के लिए किया था न की अजान के लिए।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
अनुराधा पौडवाल ने क्या कहा था यह भी जाने……
मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने एक निजी चैनल से इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अब तक बहुत सारे इस्लामी देशों में जा चुकी है पर कहीं भी लाउडस्पीकर में अजान होती नहीं देखी है फ़िर हमारे देश में लाउडस्पीकर में अजान क्यों? उन्होंने कहा था की अजान कि वज़ह से लोग अब लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा चलाने लगे हैं।