सिरसा। (सतीश बंसल) वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर केवी सिंह ने कहा (Rajya Sabha) कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा 28 मई को सिरसा में आएंगे और विभिन्न स्थानों पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम करेंगे। 28 मई को हिसार रोड स्थित पर्ल रिजॉर्ट में वे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और दीपेंद्र हुड्डा का सिरसा में कार्यक्रम जनसंवाद से कम नहीं होगा और यहां तमाम चर्चाएं दीपेंद्र हुड्डा कार्यकर्ताओं से करेंगे। डॉक्टर केवी सिंह आज लक्ष्मी स्वीट्स में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता आनंद बियानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता में अमीरचंद चावला भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जनसंवाद हकीकत में जन स्वाद था। मुख्यमंत्री की इस तीन दिवसीय जनसंवाद में लाठी चार्ज भी हुआ और जिन जिन लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने असल स्थिति रखें उन्हें या तो बाहर कर दिया गया या फिर उन्हें पिटवाया गया। डॉ सिंह ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा 28 मई को सिरसा में आएंगे और उनके संवाद को देखने के बाद पता चलेगा कि हकीकत में जनसंवाद क्या होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीन दिनों में खुद को राजा समझते हुए जिस तरह का अत्याचार जनता पर किया है उसके आधार पर मुख्यमंत्री को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।
केपी सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार जहां खुद को भ्रष्ट मुक्त सरकार बताते हैं वही एक बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है जिसके तहत एएनए एजेंसी का मामला सामने आए हैं (Rajya Sabha) इसकी अगर निष्पक्ष जांच हो तो बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है। डॉक्टर केवी सिंह ने यह भी कहा कि वह समाचार पत्र पढ़ रहे थे जिसमें इंगित हैं कि जुलाई महीने से मुख्यमंत्री जनसंवाद नहीं करेंगे बल्कि मंत्री ही लोगों से संवाद करेंगे तो ऐसे में जो हाल मुख्यमंत्री का होना चाहिए था अब वह मंत्रियों का होगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डॉक्टर केवी सिंह ने यह भी कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और 2024 में कांग्रेस सत्तासीन होगी और पहली कलम से सभी घोषणाएं पूरी होंगी। (Rajya Sabha) अमीरचंद चावला ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा का यह कार्यक्रम अपने आप में बड़ा होगा और देखेंगे कि आज तक सिरसा में दीपेंद्र हुड्डा का इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ होगा। 28 मई को हिसार रोड स्थित पर्ल रिजॉर्ट में सुबह 10 बजे होने जा रहा यह कार्यक्रम सिरसा विधानसभा का सबसे बड़ा पब्लिक संवाद होगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी बात रख सकता हैं।