भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय साहसिक संस्थान द्वारा संचालित सात दिवसीय राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय पंचकुला यूथ रेड क्रॉस इकाई को हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ। यूथ रेड क्रॉस (Red Cross) कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश पाठक के नेतृव में राजकीय महाविद्यालय पंचकुला से 18 स्वयं सेवकों ने सफलता पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। पचमढ़ी मध्य प्रदेश में आयोजित इस साहसिक शिविर में जंगल और पहाड़ों में ट्रेकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रेप्लिंग, स्काई साइक्लिंग, वैली क्रॉसिंग, रोप एक्टिविटीज, जिप लाइनिंग, बर्मा ब्रिज, सिंगल लाइन ब्रिज, कमांडो नेट, टायर वाल नेट, ट्री लैडर, शूटिंग, आर्चरी, बोटिंग, जैसी अनेकानेक गतिविधियां आयोजित की गई।
इसके साथ साथ प्रतिभागियों को सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में स्थित प्राचीन तीर्थ तथा दर्शनीय स्थलों को देखने और उनसे जुड़ी प्राचीन गाथाओं को जानने और समझने का मौका मिला। इनमे जटा शंकर, पांडव गुफाएं, संगम, बी वाटर फॉल, रम्य कुंड, डॉ राजेंद्र प्रसाद पार्क, सनसेट प्वाइंट, आदि शामिल हैं। शहरों की आपाधापी से दूर, पचमढ़ी हिल स्टेशन में जंगल में टेंट में रुकने तथा गतिविधियों में भाग लेने का आनंद सभी प्रतिभागियों ने उठाया। रात्रि भोजन के उपरांत कैंप फायर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी राजकीय महाविद्यालय पंचकुला से सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं जिनमे अमन, हर्ष, भावना, इशिता, हीना, तान्या, ज्ञानमंजरी, अपूर्वा, उमेश, नाजिया, करण शर्मा, करणदीप आदि की नृत्य प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जंगल और पहाड़ों में ट्रेकिंग के दौरान और साहसिक गतिविधियों में क्या क्या सावधानियां रखी जाती हैं ये भी जानने का अवसर प्राप्त हुआ। गर्ल्स इंचार्ज चेतना पाठक ने अपने गायन द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में अनुराग यादव, आशीष धीमान, अंकित, दुर्गेश प्रजापति, उमेश , साहिल, बलजिंदर, धनंजय मिश्रा, हिमांशु , हैप्पी एवम नाजिया ने भी अपनी भूमिका अदा की। राष्ट्रीय साहसिक संस्थान की तरफ से प्रतिभागियों को टी शर्ट, कैप, वाटर बोटल गिफ्ट देकर भी उनका उत्साह वर्धन किया गया। (Red Cross)
राजकीय महाविद्यालय पंचकुला हरियाणा के प्रतिभागियों को तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के स्काउट्स और गाइड्स, रेंजर्स और रोवर्स आदि से मिलने, इंटरेक्ट करने और उन राज्यों की सांस्कृतिक गतिविधियों को देखने और समझने का भी मौका मिला। प्रोग्राम के अंतिम दिन कैंप इंचार्ज मैडम बिल्किश शेख ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। राजकीय महाविद्यालय पंचकुला प्राचार्य डॉ यशपाल ने रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक तथा सभी टीम सदस्यों को राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम 2024 में सफलता पूर्वक भाग लेने पर शुभकामनाए दी।